Raigarh: नवरात्रि पर समाजसेवी संजय एन आर परिवार ने दी सौगात, बंजारी मंदिर परिसर में सर्वसुविधायुक्त प्रतीक्षा हाल का लोकापर्ण

रायगढ़। इस नवरात्रि के शुभ अवसर पर स्थापित उद्योगपति एवं प्रखर समाजसेवी नंदकिशोर अग्रवाल, संजय एन आर परिवार ने तराईमाल स्थित सिद्धपीठ माता बंजारी मंदिर परिसर में सर्वसुविधायुक्त प्रतीक्षा हाल का लोकार्पण किया।यह प्रतीक्षा हाल भक्तों को सुविधाजनक और आरामदायक अनुभव प्रदान करेगा, खासकर नवरात्रि जैसे पर्वों के दौरान जब मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ होती है।
गौरतलब है कि बंजारी मंदिर रायगढ़ के तराईमाल स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर है,जो देवी बंजारी को समर्पित है।यह मंदिर अपनी विशिष्ट वास्तुकला और आध्यात्मिक महत्व के लिए जाना जाता है।संजय एन आर परिवार की इस सौगात से बंजारी मंदिर परिसर में भक्तों को और भी सुविधाएं मिलेंगी। विदित हो कि गत वर्ष छ ग सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का मां बंजारी दर्शन हेतु आगमन हुआ था जहां तमाम गणमान्य और प्रशासनिक अमलों के बीच युवा उद्योगपति संजय अग्रवाल एन आर की भी मौजूदगी रही।
दर्शनार्थियों की हर अवसरों पर देवी मंदिर मे बढ़ती हुई भीड़ के मद्देनजर मुख्यमंत्री जी ने यहां सर्वसुविधा युक्त एक बहुसंख्यक कैपिसिटी का प्रतीक्षा हॉल बनाने की आवश्यकता व्यक्त की जिसे संजय अग्रवाल ने गंभीरता से लिया और महज दस माह के भीतर ही मंदिर परिसर मे सर्वसुविधा युक्त शानदार प्रतीक्षा हॉल का निर्माण कर नवरात्रि के महाअष्टमी पर्व पर मंगलवार की शाम पूरे परिवार के साथ एक गरिमामय आयोजन के तहत् एन आर ग्रुप के चेयरमेन नंदकिशोर अग्रवाल ने फीता काटकर प्रतीक्षा हॉल का विधिवत लोकार्पण कर मंदिर समिति के सुपुर्द किया।इस अवसर पर क्षेत्र के उपसरपंच पंचराम मालाकार ने मंच से एन आर ग्रुप का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि एन आर ग्रुप की स्थापना से न सिर्फ क्षेत्र का सामाजिक,स्वास्थ्य और शैक्षणिक विकास तेजी से बढ़ा है बल्कि पूरे क्षेत्र मे रोजगार के अवसर भी मवस्सर हुए हैं।उन्होंने मातारानी से भी एन आर ग्रुप परिवार के सलामती की प्रार्थना की।कार्यक्रम पश्चात् बड़ी संख्या मे उपस्थित श्रद्धालू भक्तगणों ने लजीज प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम को सफल बनाने मे एन आर परिवार से राजेश अग्रवाल,विजय अग्रवाल,संजय अग्रवाल सपरिवार की उत्कृष्ठ भूमिका रही।इस अवसर पर प्रमुख रूप से ए आर ग्रुप से राकेश अग्रवाल,आनंद बंसल,प्रकाश मूंदड़ा,कमल अग्रवाल अध्यक्ष स्पंज एसो.सुरेश अग्रवाल,आनंद रतेरिया राधिका,राजू बापोड़िया,अंकुर अनूप बंसल,संदीप नवदुर्गा,अजय नर्मदा,सुनील ओरियन,सुनील जिंदल,आशीष महमीया,महेश अग्रवाल,पंकज गोयल वकील,पवन कुड़ुमकेला,श्रीमती कविता अजय बेरीवाल,आशीष गणगौर,रजत अग्रवाल,नवनीत लैलूंगा,हरेराम तिवारी,टिल्लू शर्मा,राकेश मिश्रा टी आई पूंजीपथरा,पितरु मालाकार, खीरसागर मालाकार,दुलेंद्र पटेल, गोपाल शर्मा,सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य,उद्योगपति,श्रद्धालू भक्त गण शामिल थे।