Jashpur News: बेटे और दामाद ने की पिता की हत्या, जशपुर पुलिस का खुलासा, दोनों गिरफ्तार

जशपुर। जशपुर पुलिस ने 26 जून, 2025 को एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा किया है। बागबहार थाना क्षेत्र के ग्राम खाड़ामाचा में एक बेटे ने अपने जीजा के साथ मिलकर अपने पिता पर जानलेवा हमला किया, जिसके बाद इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
24 जून, 2025 को बागबहार पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम खाड़ामाचा निवासी आनंद सिंह पैंकरा (उम्र 55 वर्ष) की रायगढ़ में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है, उन्हें सिर में गंभीर चोट लगी थी। रायगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया, जिसमें मृत्यु का कारण सिर में लगी चोट पाया गया। चूंकि घटना जशपुर जिले के बागबहार थाना क्षेत्र की थी, रायगढ़ पुलिस ने मामले को जांच और आगे की कार्यवाही के लिए बागबहार पुलिस को सौंप दिया। बागबहार पुलिस ने मर्ग और अपराध कायम कर जांच शुरू की।
जांच और गिरफ्तारी
विवेचना के दौरान, पुलिस ने मृतक आनंद सिंह पैंकरा की बेटी गीता पैंकरा और प्रत्यक्षदर्शी बलराम यादव से पूछताछ की। जांच में सामने आया कि 22 जून, 2025 को दोपहर करीब 12 बजे, मृतक की बेटी गीता पैंकरा और उनके दामाद रोहित पैंकरा (उम्र 32 वर्ष), जो घर जमाई के रूप में आनंद सिंह पैंकरा के घर में ही रहते थे, के बीच घरेलू विवाद हो रहा था।
रोहित पैंकरा अपनी पत्नी गीता पैंकरा के साथ मारपीट कर रहा था। इसी दौरान मृतक आनंद सिंह पैंकरा बीच-बचाव करने लगे और कहा, “मेरी बेटी को क्यों मार रहे हो?” तभी आरोपी रोहित पैंकरा आवेश में आकर घर में रखे डंडे से मृतक पर वार कर दिया। वहीं मौजूद मृतक का बेटा सुनील कुमार पैंकरा (उम्र 19 वर्ष) भी अपने पिता आनंद सिंह पैंकरा को, “दीदी और जीजा के झगड़े में क्यों पड़ते हो?” कहकर अपने पास रखे डंडे से उनके सिर पर वार कर दिया।
सिर में गंभीर चोट लगने के कारण आनंद सिंह पैंकरा को इलाज के लिए रायगढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।








पुलिस ने आरोपी रोहित पैंकरा (उम्र 32 वर्ष) और सुनील कुमार पैंकरा (उम्र 19 वर्ष) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1), 3(5) के तहत हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया है। हत्या में प्रयुक्त दो लकड़ी के डंडों को जब्त कर लिया गया है। आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और पर्याप्त सबूत मिलने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की भूमिका
मामले की विवेचना और आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक श्री अशोक शर्मा, सहायक उप निरीक्षक श्री नारायण साहू, आरक्षक राजेंद्र रात्रे, फुलजेंस टोप्पो, और नगर सैनिक लालसाय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि बागबहार थाना क्षेत्र में हुई इस हत्या के मामले में, अपने पिता और ससुर की हत्या करने वाले दो आरोपियों (जो रिश्ते में मृतक के बेटे और दामाद थे) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है और हत्या में प्रयुक्त डंडे को जब्त कर लिया गया है।