Raigarh News: ओ.पी.जे.एस. एक बार फिर बना हॉकी चैंपियन, सीबीएसई के पूर्वीक्षेत्रीय टूर्नामेंट में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में जीता गोल्ड मेडल

रायगढ़। ओ. पी. जिंदल स्कूल, रायगढ़ इस वर्ष एक बार फिर सीबीएसई सुदूर पूर्व-क्षेत्र टूर्नामेंट का गौरवशाली मेजबानरहा। अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग में छात्र और छात्राओं की कुल 09 टीमों ने भाग लिया। टीम ओपीजेएस, रायगढ़ ने अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19 (बालक) और अंडर- 17 (बालिका) श्रेणियों में प्रतिनिधित्व किया। टूनर्नामेंट 21 जुलाई, 2025 को अपने उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ और 24 जुलाई, 2025 को इसका समापन हुआ। प्राचार्य आर. के. त्रिवेदी ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों, भाग लेने वाली टीमों और उनके कोचों का गर्मजोशी से स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में रणविजय सिंह (सीबीएसई आब्सर्वर) नेखिलाड़ियों को निष्पक्ष खेलने और खेल भावना की गरिमा बनाए रखने का आह्वान करते हुए शपथ दिलाई। समापन समारोह में छत्तीसगढ़ हॉकी के कोच अनुराग श्रीवास्तव (टुर्नामेंट डायरेक्टर), मैच रेफ़री रवि पारिख, कृष्णा यादव, शादाब, जावेद अल्ताफ और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी टीमों ने हॉकी का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था। ओ. पी. जिंदल स्कूल, रायगढ़ अंडर-17 वर्ग (बालिका), अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 (बालक) में विजेता बना। अंडर-14 बालिका वर्ग में टीम केपीएस, रायपुर की टीम विजयी रही । अंडर 14 और अंडर 17 बालक वर्ग में ओ पी जे एस नलवा ने द्वितीय स्थान हासिल किया एवं वालिका वर्ग में रनर रायपुर के पी एस डूंडा रही। इस अवसर पर रणविजय सिंह (सीबीएसई आब्सर्वर) ने सभी भाग लेने वाली टीमों, विजेताओं और उपविजेताओं के प्रयासों की सराहना की और टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए ओपीजेएस, रायगढ़ को बधाई दी। सभी विजेता टीमे नेशनल के लिए (वालिका वर्ग में ) भुवनेश्वर और (बालक वर्ग में) भोपाल के लिए आगामी सितम्बर माह में रवाना होंगी ।
प्राचार्य आर. के. त्रिवेदी ने समस्त क्रीड़ा विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि खेलों में अनुशासन का होना बेहद जरुरी है। खेल को खेल भावना के साथ ही खेला जाना चाहिये | हार और जीत तो खेल का हिस्सा है। छात्रों को प्रशिक्षित करने की उनकी अटूट प्रतिवद्धता के लिए उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य आयोजन समन्वयक, डॉ. संजय देवनाथ (प्रमुख प्रशासन) और श्री संदीप पाल (आयोजन सचिव) और हॉकी टीम ओपीजेएस कोच श्री जीतेन्द्र मेवाडा के प्रयासों की भी सराहना की। आगे उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के और भी खेल आयोजनों की मेजबानी करने के लिए हमारा विद्यालय हमेशा तत्पर हैं