CG News: NTPC सीपत हादसा; 60 टन ऐश टैंक गिरने से मचा हड़कंप, 3 मजदूरों की मौत, दर्जनभर घायल, प्लांट में भगदड़

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के सीपत स्थित एनटीपीसी प्लांट से एक बड़ी और दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां मेंटेनेंस कार्य के दौरान 60 टन वजनी ऐश टैंक भरभराकर गिर गया, जिससे भारी अफरा-तफरी मच गई। हादसे में अब तक 3 मजदूरों की मौत की सूचना है, वहीं दर्जनभर मजदूर घायल बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्लांट में भगदड़ जैसे हालात बन गए और कर्मचारियों में जबरदस्त दहशत का माहौल है।
रेस्क्यू जारी, 7 मजदूरों को निकाला गया बाहर
हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर शुरू किया गया। अब तक 7 मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें से 5 की हालत गंभीर है। मृतकों में श्याम साहू (निवासी पोड़ी) की पहचान हुई है।
मेंटेनेंस के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, प्लांट में एनुअल मेंटेनेंस का काम चल रहा था। इसी दौरान 60 टन वजनी ऐश टैंक गिर गया, जिसकी चपेट में कई मजदूर आ गए। हादसे के तुरंत बाद प्लांट प्रबंधन और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव शुरू किया गया।
NTPC प्रबंधन ने हादसे की पुष्टि की, मौत पर चुप्पी
NTPC प्रबंधन ने हादसे की पुष्टि तो की है, लेकिन अब तक मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।







सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल
कुछ ही दिन पहले मुंगेली के सरगांव में निर्माणाधीन स्टील प्लांट की चिमनी गिरने से भीषण हादसा हुआ था, जिसमें कई मजदूर दबे थे। और अब NTPC सीपत में हुआ यह हादसा सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है।
तकनीकी खामी या लापरवाही?
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह हादसा तकनीकी खामी का नतीजा था या फिर सुरक्षा में की गई बड़ी चूक। स्थानीय प्रशासन और NTPC प्रबंधन ने जांच शुरू कर दी है।