
रायगढ़ टॉप न्यूज 09 सितंबर। मंत्रिपरिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ वरिष्ठ मीडिया कर्मी सम्मान निधि के तहत सेवानिवृत्त हो चुके मीडिया कर्मियों को दी जाने वाली सम्मान राशि 10 हजार रूपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 20 हजार रूपए प्रतिमाह करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इसकी घोषणा वर्ष 2025-26 के बजट में की गई थी।
इस महत्वपूर्ण फैसले का स्वागत करते हुए इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन के प्रदेश महसचिव व वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया ने सेवानिवृत्त पत्रकारों की सम्मान निधि 10,000 से बढ़ाकर 20,000 करने के फैसले के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय पत्रकारों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि साय कैबिनेट का यह फैसला पत्रकारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है। छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की स्थिति को देखते हुए यह फैसला पत्रकारों व उनके परिवार के लिए सकारात्मक कदम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पत्रकारों के प्रति संवेदनशील है।