लाइफस्टाइल & हेल्थ

एक साथ लॉन्च नहीं होंगे नई सीरीज के सारे आईफोन, ऐप्पल की प्लानिंग जानकर सैमसंग और गूगल को आ जाएगा पसीना

एक साथ लॉन्च नहीं होंगे नई सीरीज के सारे आईफोन, ऐप्पल की प्लानिंग जानकर सैमसंग और गूगल को आ जाएगा पसीना

अमेरिकी टेक कंपनी ऐप्पल आईफोन का लॉन्च शेड्यूल बदलने जा रही है. अगले साल से नई सीरीज के सभी आईफोन एक साथ लॉन्च नहीं किए जाएंगे. पिछले कुछ समय से इसे लेकर अलग-अलग रिपोर्ट्स आ रही थीं.

अब ऐप्पल को कवर करने वाले पत्रकार मार्क गुरमैन ने बताया है कि ऐप्पल हर साल दो अलग-अलग इवेंट में अपने नए आईफोन लॉन्च करेगी. इससे ऐप्पल को गूगल और सैमसंग को बेहतर तरीके से टक्कर देने में मदद मिलेगी.

आईफोन 18 सीरीज कब लॉन्च होगी?

ऐप्पल हर साल की तरह सितंबर में नए आईफोन को लॉन्च करना जारी रखेगी. हालांकि, सारे नए आईफोन उस समय लॉन्च नहीं किए जाएंगे. अगले साल सितंबर में आईफोन 18 सीरीज के प्रो मॉडल्स और फोल्डेबल आईफोन को लॉन्च किया जाएगा, जबकि सीरीज के स्टैंडर्ड आईफोन 18 और इसके किफायती वर्जन आईफोन 18e को 2027 की शुरुआत में लॉन्च करने की प्लानिंग है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस दौरान आईफोन एयर 2 को भी लॉन्च किया जा सकता है, जबकि कई रिपोर्ट्स में इस आईफोन को बंद करने का दावा किया जा रहा है.

सैमसंग और गूगल को मिलेगी टक्कर

अभी तक ऐप्पल एक बार में ही नई सीरीज के आईफोन लॉन्च कर देती थी. इससे बाकी कंपनियों को अपने प्रोडक्ट्स हाईलाइट करने का पर्याप्त मौका मिल जाता था. अब साल की शुरुआत में नए आईफोन लॉन्च कर ऐप्पल सैमसंग की गैलेक्सी लाइनअप को बेहतर टक्कर दे पाएगी, जो लगभग जनवरी-फरवरी में लॉन्च होती है. दूसरी तरफ सितंबर में लॉन्च होने वाले प्रो मॉडल्स गूगल और सैमसंग के फोल्डेबल और पिक्सल डिवाइस का मुकाबला कर पाएंगे.

फैसले से ऐप्पल को एक साथ कई फायदे

इस फैसले से ऐप्पल को एक साथ कई फायदे हो रहे हैं. सैमसंग और गूगल का बेहतर मुकाबला करने के अलावा इस कदम से ऐप्पल की सप्लाई चैन पर दबाव कम होगा. साथ ही कंपनी अब अपने किफायती मॉडल को साल में दो बार की जगह एक ही इवेंट में लॉन्च कर पाएगी.



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button