रायगढ़ हत्याकांड: एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में पड़ोसी और एक नाबालिग हिरासत में, दोनों से पूछताछ कर रही पुलिस

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया में हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ग्राम ठुसेकेला में एक ही परिवार के चार सदस्यों की बेरहमी से हत्या करने के आरोप में पुलिस ने मृतक परिवार के पड़ोसी और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और उम्मीद है कि इस जघन्य वारदात का जल्द ही खुलासा होगा।
क्या था मामला?
गुरुवार सुबह खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ठुसेकेला के राजीव नगर मोहल्ले में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले थे। मृतकों की पहचान बुधराम उरांव (35), उनकी पत्नी सहोदरा उरांव (30), बेटे अरविंद उरांव (10) और बेटी शिवांगी (6) के रूप में हुई थी। आरोपियों ने धारदार कुल्हाड़ी से हत्या करने के बाद शवों को घर के पीछे बाड़ी में बने खाद के ढेर में छिपा दिया था। बुधराम की सबसे बड़ी बेटी, जो अपने रिश्तेदारों के यहां रहकर पढ़ाई करती है, इस हादसे में बच गई।
कैसे हुआ खुलासा?
बुधवार से ही बुधराम का घर अंदर से बंद था। गुरुवार की सुबह जब घर से तेज बदबू आने लगी, तो गांव वालों ने खिड़की से अंदर झांका और कमरे में खून के निशान देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शवों को खाद के ढेर से बाहर निकाला।
इस जघन्य वारदात के बाद पुलिस की टीमें लगातार जांच कर रही थीं। बताया जा रहा है कि बुधराम के एक करीबी ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है और शवों को छिपाने में अपने नाबालिग बेटे की मदद ली है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि आखिर उन्होंने इस हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, इस मामले में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।