रायगढ़

युवाओं के सपने साकार करने के लिए नालंदा होगा तैयार, वित्त मंत्री का आभार – ओमकार तिवारी

रायगढ़:- बहुप्रतीक्षित नालंदा परिसर युवाओं के सपनों के लिए मिल का पत्थर साबित होने जा रहा है। नालेज हब बनाने की शुरुवात हो चुकी है। 3 दिसंबर की तिथि रायगढ़ के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज होने जा रही है।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व वित्त मंत्री ओपी चौधरी के कर कमलों से ज्ञान के मंदिर का भूमि पूजन संपन्न होने जा रहा।भाजपा नेता व युथ पावर एशाेसीएशन के अध्यक्ष ओमकार तिवारी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री साय व रायगढ़ विधायक ओपी का आभार व्यक्त करते हुए कहा रायगढ़ की पहचान अब एजुकेशन सिटी के रूप में होगी।ओमकार ने बताया कि वित्त मंत्री ऐसे युवाओं का सपना सच साबित करने में जुटे है जो अपने मेहनत के बलबूते आगे बढ़ने का सपना देख रहे है। गरीब, किसान, मजदूर का बेटा अब पढ़कर उच्च पदों पर पहुंच सकेगा। प्रदेश की सबसे बड़ी यह लाइब्रेरी दो मंजिला होगी। ग्रंथालय में किताबो के साथ 300 कंप्यूटर्स होंगे। भाजपा नेता तिवारी ने कहा स्कूली बच्चो के लिए किड्स लाइब्रेरी नालंदा परिसर भवन में मौजूद होगी।एनटीपीसी सीएसआर मद से निर्मित होने वाला इस भवन निर्माण के लिए नगर निगम व एनटीपीसी के मध्य एमओयू हुआ था। 24 सितंबर को ही नगरीय प्रशासन विभाग ने इसकी प्रशासकीय स्वीकृति दी है।

भाजपा नेता ने कहा कि विधायक प्रत्याशी ओपी चौधरी ने अपने घोषणा पत्र में ही रायपुर जैसी नालंदा परिसर बनाने की बात कही थी। निर्वाचित होने के बाद से ही वे छात्रो से चर्चा , स्थानीय शिक्षा से जुड़े लोगो से जरूरत पर चर्चा कर अत्याधुनिक लाइब्रेरी निर्माण के लिए लगे हुए थे। मुख्यमंत्री से स्वीकृति मिलने के बाद इसमें तेजी आई। अब बिलासपुर संभाग की सबसे उन्नत लाइब्रेरी का मरीन ड्राइव में निर्माण होगा। बेलादुला छोर पर नालंदा परिसर बनेगा। मारिन ड्राइव शनि मंदिर रोड पर कैफेटेरिया बनेगा। युवाओ को परेशानी ना हो इसलिए लाइब्रेरी और कैफेटेरिया को जोड़ने के लिए केलो नदी के ऊपर हैंगिंग ब्रिज बनेगा। भाजपा नेता ओमकार ने रायगढ़ विधायक को शिक्षा का देवता उपाधि देते हुए युवाओ की ओर से आभार व्यक्त क़िया।

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds