गौरी शंकर मंदिर में पसरा मातम: पुजारी जयराम शर्मा के पुत्र का निधन, सुबह 10 बजे निकलेगी अंतिम यात्रा

गौरी शंकर मंदिर में पसरा मातम: पुजारी जयराम शर्मा के पुत्र का निधन, सुबह 10 बजे निकलेगी अंतिम यात्रा
52 वर्षीय दिनेश शर्मा (भाई महराज) के निधन से शहर गमगीन, धार्मिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर।
रायगढ़ टॉप न्यूज 20 अगस्त। शहर के प्रसिद्ध श्री गौरी शंकर मंदिर में शोक की लहर दौड़ गई है। मंदिर के वरिष्ठ पुजारी रहे स्व. जयराम शर्मा के द्वितीय पुत्र दिनेश शर्मा (भाई महराज) का आज सुबह दुखद निधन हो गया। 52 वर्षीय दिनेश शर्मा लंबे समय से मंदिर में अपनी सेवाएं दे रहे थे और श्रद्धालुओं के बीच “भाई महराज” नाम से पहचाने जाते थे। वे अपने पीछे एक पुत्र स्वामी शर्मा और एक पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी अंतिम यात्रा आज बुधवार सुबह 10 बजे मंदिर चौक स्थित उनके निवास से निकलेगी। परिवार और श्रद्धालु अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। शहर भर में उनके निधन की खबर फैलते ही धार्मिक और सामाजिक जगत में गहरा शोक छा गया है। भगवान से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति।