Sarangarh News: मोटरसाइकिल चोरों के गिरोह का पर्दाफाश, सारंगढ़ पुलिस ने कीं 30 बाइक बरामद, 6 आरोपी गिरफ्तार

सारंगढ़, 4 सितंबर 2025: सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 30 चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इन मोटरसाइकिलों की कुल कीमत लगभग 18 लाख रुपये है। पुलिस ने चोरी और खरीद-फरोख्त में शामिल कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे और उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी कामिल हक के नेतृत्व में पुलिस टीम को यह बड़ी सफलता मिली।
यह कार्रवाई सारंगढ़ के एक निवासी संजय सारथी की शिकायत के बाद शुरू हुई, जिनकी मोटरसाइकिल 30 अगस्त 2025 को सब्जी बाजार से चोरी हो गई थी।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने और उनकी खरीद-फरोख्त में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से कुछ आरोपी आसपास के जिलों से भी संबंधित हैं।
अंकित देवांगन (25), निवासी रायगढ़















विश्वकर्मा यादव (25), निवासी डबरा, शक्ति
बृजेश चौहान उर्फ विशाल उर्फ विजय (27), निवासी सारंगढ़
सीधा-सिदार (50), निवासी सारंगढ़
गोपी सिदार (24), निवासी सारंगढ़
दीपक यादव (30), निवासी सारंगढ़
पुलिस पूछताछ में पता चला कि ये आरोपी सारंगढ़ और आसपास के जिलों से बाइक चोरी करते थे। आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने कुछ मोटरसाइकिलें सीधा-सिदार के माध्यम से बेची थीं, जबकि गोपी सिदार और दीपक यादव ने चोरी की बाइक जानते हुए भी खरीदी थीं। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में निरीक्षक कामिल हक, सउनि अंजान सिंह कंवर, अरविंद सिंह, प्रआ- धनेश्वर उरांव, संतोष मिरी, सोनसाय यादव, आरक्षक- योगेश कुमार कुर्रे, सत्येंद्र बंजारे, भुवनेश्वर चंद्रा, विक्रम सिंह सिदार, सुरेंद्र पटेल, पुरुषोत्तम राठौर और महिला आरक्षक शकुंतला जायसवाल का विशेष योगदान रहा।