Raigarh: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जिले के 300 से अधिक घर जगमगाए, 1600 से अधिक लोगों ने लिया लाभ के लिए आवेदन, हर महीने हजारों की हो रही बचत

रायगढ़, 9 सितम्बर 2025/ प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना रायगढ़ जिले के उपभोक्ताओं के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना से लाभान्वित हितग्राही न केवल ऊर्जा उपभोक्ता से ऊर्जा उत्पादक बन रहे हैं, बल्कि ऊर्जा दाता के रूप में अपनी नई पहचान स्थापित कर रहे हैं। अब तक जिले में 300 से अधिक घरों की छतों पर सौर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं। वहीं 1670 लोगों ने इस योजना का लाभ लेने आवेदन किया है, जिनमें से 751 उपभोक्ताओं ने अपने पसंदीदा वेंडर का चयन कर लिया है। विभाग के अनुसार, 200 से अधिक हितग्राहियों को सब्सिडी की राशि उनके बैंक खातों में जमा भी कर दी गई है।
हितग्राहियों की जिंदगी में आया बदलाव
योजना से लाभान्वित उपभोक्ताओं का कहना है कि इससे उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति मजबूत हुई है। लोहरसिंह गांव के ईश्वर प्रसाद नायक ने अपने घर की छत पर 3 किलोवॉट क्षमता का रूफटॉप सोलर प्लांट लगाया। अप्रैल में उनके प्लांट ने 267 यूनिट बिजली उत्पन्न की, जिससे उन्हें 577 रुपए की छूट मिली और उन्हें केवल 50 रुपए का बिल चुकाना पड़ा। मई में तो उनकी बिजली खपत पूरी तरह सौर ऊर्जा से पूरी हुई। इसी तरह, रायगढ़ के प्रदीप मिश्रा, प्रदीप पटेल जैसे अनेक हितग्राहियों ने भी योजना का लाभ उठाकर अपने घरों पर सौर पैनल लगवाया। उनका कहना है कि यह योजना केवल आर्थिक लाभ तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे उन्हें मानसिक शांति और आत्मनिर्भरता का भी अनुभव हो रहा है।
योजना की सब्सिडी और आर्थिक लाभ
सरकार उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। 1 किलोवॉट क्षमता के प्लांट से औसतन 120 यूनिट प्रतिमाह बिजली उत्पादन, सब्सिडी 45,000 रुपए (केंद्र 30,000 रुपए + राज्य 15,000 रुपए, 2 किलोवॉट क्षमता के प्लांट से औसतन 240 यूनिट/माह उत्पादन, सब्सिडी 90,000 रुपए (केंद्र 60,000 रुपए + राज्य 30,000 रुपए) और 3 किलोवॉट क्षमता के प्लांट से औसतन 360 यूनिट/माह उत्पादन, सब्सिडी 1,08,000 रुपए (केंद्र 78,000 रुपए+राज्य 30,000 रुपए) सरकार द्वारा दी जा रही है। इसके अतिरिक्त, उपभोक्ताओं को ऋण की सुविधा भी उपलब्ध है।
आसान आवेदन प्रक्रिया
योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। उपभोक्ता स्वयं pmsuryaghar.gov.in पोर्टल या पीएम सूर्य घर मोबाइल ऐप, सीएसपीडीसीएल वेबसाइट, मोर बिजली ऐप और टोल फ्री नंबर 1912 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उपभोक्ता ऑनलाइन ही अपने पसंद के वेंडर का चयन भी कर सकते हैं। यह योजना न केवल उपभोक्ताओं के बिजली बिल में हर महीने हजारों रुपए की बचत करा रही है, बल्कि जिले के हितग्राही पर्यावरण संरक्षण और हरित ऊर्जा उत्पादन में भी सक्रिय भागीदार बन रहे हैं।