लाइफस्टाइल & हेल्थ

Mobile Tariff Hike 2026: ₹299 का रिचार्ज ₹359 में! 2026 में इतने बढ़ जाएंगे मोबाइल रिचार्ज प्लान, जानिए वजह

देशभर के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए नए साल की शुरुआत में एक बड़ा झटका लगने की उम्मीद है। हालिया सामने आई एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार साल 2026 में Jio, Airtel और Vi अपने प्रीपेड और पोस्टपेड टैरिफ में 16 से 20% तक की भारी बढ़ोतरी कर सकती हैं।

मोबाइल रिचार्ज कीमतों में 20% तक की उछाल संभव

टेलीकॉम क्षेत्र में टैरिफ बढ़ोतरी का मुख्य उद्देश्य कंपनियों की प्रति यूजर औसत कमाई (ARPU) में सुधार करना है। रिपोर्ट के अनुसार 5G नेटवर्क के विस्तार और भारी निवेश के बाद कंपनियां अब ‘मोनेटाइजेशन’ मोड में आ गई हैं। आखिरी बार टैरिफ बढ़ोतरी जुलाई 2024 में देखी गई थी और उद्योग के तय पैटर्न के अनुसार अब दो साल बाद यानी 2026 में फिर से कीमतें बढ़ना तय माना जा रहा है।

विशेषज्ञों का अनुमान है कि एयरटेल को इस बढ़ोतरी से सबसे अधिक लाभ मिल सकता है, क्योंकि इसके पास प्रीमियम यूजर्स की संख्या ज्यादा है। वहीं Vi भी अपने घाटे को कम करने के लिए प्रमुख कंपनियों के नक्शेकदम पर चलते हुए कीमतों में इजाफा करेगी।

आपके पसंदीदा प्लान अब कितने महंगे होंगे?

विभिन्न रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर साझा किए गए अनुमानों के आधार पर प्रमुख प्लान्स की कीमतों में होने वाले संभावित बदलाव नीचे दिए गए हैं:

सीधे दाम नहीं तो बेनिफिट्स में हो सकती है कटौती

कंपनियां हमेशा सीधे तौर पर रिचार्ज की कीमतें नहीं बढ़ातीं। कई बार ग्राहकों से अधिक वसूली के लिए ‘स्टील्थ हाइक’ (Stealth Hike) का सहारा लिया जाता है। जैसे 28 दिन के प्लान को 24 दिन का कर दिया जाता है। अनलिमिटेड 5G डेटा को चुनिंदा महंगे प्लान तक सीमित करना। सस्ते प्लान हटाकर ओटीटी (OTT) सब्सक्रिप्शन के साथ महंगे प्लान पेश करना। हाल के महीनों में जियो और एयरटेल ने अपने एंट्री-लेवल प्लान्स में बदलाव कर ग्राहकों को महंगे रिचार्ज की ओर धकेलना शुरू कर दिया है।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button