छत्तीसगढ़

मिथुन चक्रवर्ती ने कर दिया 100 करोड़ रुपये का मानहानि केस, मुश्किल में फंसे TMC के कुणाल घोष

 

Mithun Chakraborty: भाजपा नेता और दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला दायर किया है। आरोप है कि घोष ने मिथुन को चिटफंड घोटाले से जोड़ने और उनके भाजपा में शामिल होने के पीछे स्वार्थ का आरोप लगाया। मिथुन ने यह भी आरोप लगाया कि कुणाल घोष ने उनके बेटे के बारे में गलत अफवाहें फैलाईं। मिथुन ने 50,000 रुपये की कोर्ट फीस जमा की है और टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष को मानहानि करने से रोकने की मांग की है। इस मामले की सुनवाई अगले सप्ताह हो सकती है.

कुणाल घोष ने क्या जवाब दिया?
टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने भी इस मामले पर रिएक्शन दिया है। कुणाल घोष ने कहा- “मीडिया से मुझे जानकारी मिली कि मिथुन चक्रवर्ती ने मेरे खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है, वो भी 100 करोड़ रुपए का। मुझे अभी तक कोई लेटर नहीं मिला है। इस विषय में मेरी टिप्पणी ये है कि मैंने भी उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मेरे एडवोकेट आयन चक्रवर्ती बीमार हैं इसलिए अभी तक उन्हें नोटिस नहीं भेजा गया है। मामला दर्ज मैंने भी किया है।

कुणाल घोष ने मिथुन पर लगाए बड़े आरोप
टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने आगे कहा- “मिथुन दादा ने मेरे खिलाफ 100 करोड़ रुपए के मामला दर्ज करवाया है। वह एक दल बदलू माल हैं! बातों-बातों में वह पार्टी चेंज करते हैं। छोटी उमर में नक्सली, उसके बाद ज्योति अंकल (ज्योति बासु, बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और सीपीएम नेता), उधर जाकर शिवसेना, उसके बाद कहा ममता बनर्जी मेरी बहन हैं। उसके बाद फिर से वह चले गए बीजेपी में। जो इतनी जल्दबाजी में पार्टी चेंज करते हैं, उन्हें कोई पार्टी मान नहीं देती है।”

मानहानि के मामले पर कुणाल घोष ने कहा- “मैं चाहता था कि कोई मामला आमने-सामने हो सके। अभिनेता मिथुन के बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहता, वो अलग हैं (नमस्कार करते हुए)। लेकिन मैंने चिट फंड के बारे में क्यों कहा वह सभी चिटफंड का पेपर लेकर में पहुंचूंगा। मानहानि मामले का फैसला जरूर होगा लेकिन उससे पहले ये देखना चाहिए कि मैंने क्यों ऐसा कहा। यह सभी मामला सीबीआई को हैंडोवर किया जाए, बेनिफिशियरी, इनकम क्या-क्या है। मिनिमम चार चिट फंड से जुड़े हुए हैं। मैं इंतजार कर रहा था। अच्छा हुआ जो मिथुन चक्रवर्ती ने आमंत्रण करके बुलाया। मिथुन चक्रवर्ती आपसे अब मुलाकात कोर्ट में होगी। मेरा नाम याद रखिएगा कुणाल घोष।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds