Raigarh News: तमनार विकासखंड में जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का मिशन संचालक जितेंद्र शुक्ला ने किया निरीक्षण

रायगढ़, 6 सितम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य जल जीवन मिशन के मिशन संचालक जितेंद्र शुक्ला द्वारा आज जिले के तमनार विकासखंड में संचालित मल्टी विलेज स्कीम एवं सिंगल विलेज स्कीम परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शुक्ला ने परियोजनाओं की प्रगति, गुणवत्ता एवं क्रियान्वयन की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होंने कार्यस्थल पर मौजूद विभागीय अधिकारियों, तकनीकी दल एवं ठेकेदारों को निर्देशित किया कि समस्त निर्माण एवं संयोजन कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाए, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ जल आपूर्ति सुचारु रूप से सुनिश्चित की जा सके।
श्री शुक्ला ने निरीक्षण के दौरान परियोजनाओं की गति को और तेज करने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन एवं सुझाव प्रदान किए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए एवं किसी भी स्तर पर लापरवाही या गुणवत्ता में समझौता स्वीकार्य नहीं होगा। निरीक्षण उपरांत, मिशन संचालक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को टीम भावना के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी और कहा कि जल जीवन मिशन राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता है, जिसे जनहित में समयबद्ध और प्रभावशाली रूप से पूर्ण किया जाना चाहिए। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता श्री कमल प्रसाद कवर, अन्य विभागीय अधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञ एवं निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।