Raigarh News: रायगढ़ में नाबालिग से छेड़खानी, आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़: रायगढ़ की कोतरारोड पुलिस ने नाबालिग से छेड़खानी के मामले में आरोपी युवक सागर कुमार साहू (उम्र 25) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
घटना का विवरण
पीड़िता ने अपने परिवार के साथ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि पिछले दो साल से आरोपी सागर कुमार साहू उसे रास्ते में आते-जाते समय परेशान करता था और उस पर फब्तियां कसता था। परिवार के सदस्यों द्वारा समझाने के बाद भी उसकी हरकतें नहीं रुकीं।
26 अगस्त 2025 को, जब पीड़िता कोचिंग जा रही थी, तब आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता की शिकायत के आधार पर, कोतरारोड थाने में अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सागर कुमार साहू को किरोड़ीमल नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले की जांच में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।