छत्तीसगढ़ में होगा 75,000 करोड़ का मेगा निवेश: जिंदल स्टील लगाएगा 7.5 MTPA स्टील प्लांट, सोलर और थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स भी होंगे स्थापित

रायपुर, 01 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ को औद्योगिक नक्शे पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए जिंदल स्टील छत्तीसगढ़ लिमिटेड और राज्य सरकार के बीच 7.5 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) क्षमता वाले इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट, 2400 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट तथा 500 मेगावाट सोलर पावर प्लांट की स्थापना के लिए 75,000 करोड़ रुपये के मेगा निवेश प्रस्ताव पर महत्वपूर्ण एमओयू हस्ताक्षरित किया गया है।
यह समझौता मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में हुआ, जहां राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड के संयोजक एवं सचिव श्री रजत कुमार सहित उद्योग विभाग के अधिकारी व जिंदल समूह के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिंदल समूह की ओर से श्री प्रदीप टंडन ने कहा,
“हम छत्तीसगढ़ में औद्योगिक आधार को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह परियोजना राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ-साथ युवाओं के लिए नए अवसरों के द्वार भी खोलेगी।”
मुख्यमंत्री साय ने इस एमओयू को छत्तीसगढ़ के औद्योगिक भविष्य का मील का पत्थर बताते हुए कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य छत्तीसगढ़ को वैश्विक औद्योगिक हब के रूप में विकसित करना है। उन्होंने भरोसा जताया कि इस परियोजना से स्थानीय रोजगार, बुनियादी ढांचे का विकास और नवाचार को नई दिशा मिलेगी।
प्रमुख बिंदु:







-
इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट की क्षमता: 7.5 MTPA
-
थर्मल पावर प्लांट: 2400 मेगावाट (3×800 MW)
-
सोलर पावर प्लांट: 500 मेगावाट
-
कुल प्रस्तावित निवेश: ₹75,000 करोड़
-
परियोजना से अनुमानित रोजगार: हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार
परियोजना कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाएंगे और यह छत्तीसगढ़ की आर्थिक सशक्तिकरण और हरित ऊर्जा की दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है।