छत्तीसगढ़
बीजापुर में मुखबिरी का आरोप लगाकर माओवादियों ने कर दी ग्रामीण की हत्या

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों की कायराना करतूत सामने आई है, उन्होंने मुखबिरी का आरोप लगाकर एक ग्रामीण की हत्या कर दी। घटना उसूल थाना इलाके के पुजारी कांकेर गांव की है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार रात मड़कम भीमा को माओवादियों ने धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। रात करीब 9 बजे माओवादी मड़कम भीमा के घर पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने उसे घर से बाहर निकाला और पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया।
इस पर मड़कम उनके सामने गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन माओवादियों ने धारदार हथियार से उस पर वार कर दिए। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसूर थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर घटना में शामिल माओवादियों की तलाश शुरू कर दी है।