छत्तीसगढ़

CG में ‘आदमखोर’ भालू, जंगल में एक शख्स पर किया हमला, पूरे इलाके में फैली सनसनी

धमतरी। छत्तीसगढ़ में इन दिनों जंगल में जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिल रहा है। ताजा मामला धमतरी से सामने आया है। जहां एक शख्स पर भालू ने हमला कर दिया है।

जंगल क्षेत्रों में अक्सर जंगली जानवरों और इंसानों के बीच अक्सर आमना सामना होता रहता है। जिसके चलते कई लोगों की जान भी जा चुकी है। वहीं कई लोग घायल में हुए हैं। ऐसा ही एक मामला धमतरी जिले से सामने आया है, जहां एक भालू का आतंक देखने को मिला है।
यहां भालू ने जंगल गए एक चरवाहा के ऊपर हमला कर दिया। जिसके चलते चरवाहा घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पोड़ागांव निवासी हरक राम मरकाम आज मंगलवार को सुबह 10 बजे के आसपास अपने मवेशी को चराने के लिए जंगल की ओर गए थे। तभी एक भालू ने उसके ऊपर अचानक से हमला कर दिया।

हमले में बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे। इलाज के लिए सबसे पहले सिविल अस्पताल नगरी लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए धमतरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां पर घायल का इलाज जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button