अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा: उड़ान भरते ही क्रैश हुआ प्लेन, 242 यात्री थे सवार

नई दिल्ली। अहमदाबाद से एक बहुत ही दर्दनाक और हैरान कर देने वाला हादसा सामने आया है. शहर के मेघानी नगर इलाके में एक प्लेन क्रैश हो गया है. बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब प्लेन ने उड़ान भरी ही थी. यह इलाका सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, विमान एक रिहायशी इलाके में गिरा है. मौके से एक खौफनाक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें धुएं का गुबार और मची हुई अफरातफरी साफ नजर आ रही है.
सूत्रों के अनुसार, यह प्लेन एयर इंडिया का था और लंदन जाने वाला था. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि प्लेन का मॉडल कौन सा था. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसमें करीब 242 यात्री सवार थे. हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल है और चारों तरफ डर और खौफ का माहौल देखा जा रहा है.
#WATCH | Thick smoke billows from the Air India plane crash site in Gujarat's Ahmedabad pic.twitter.com/NsCGenhPGw
— ANI (@ANI) June 12, 2025
रिहायशी इलाके में गिरा प्लेन, सड़कों को बंद किया गया







जिस जगह प्लेन गिरा है, वह अहमदाबाद का घनी आबादी वाला इलाका है. रिहायशी एरिया में प्लेन के गिरने से बड़ी जान माल के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. एहतियात के तौर पर इलाके की सभी सड़कें बंद कर दी गई हैं ताकि राहत और बचाव कार्य में कोई रुकावट न आए.