CG News: रामसेतु पुल पर बड़ा हादसा टला, युवती ने की आत्महत्या की कोशिश, युवकों की बहादुरी से बची जान

बिलासपुर। शनिवार देर रात बिलासपुर के रामसेतु पुल पर आत्महत्या की कोशिश कर रही एक युवती को कुछ युवकों की सतर्कता ने बचा लिया। मानसिक तनाव से जूझ रही यह युवती छलांग लगाने ही वाली थी कि मौके पर मौजूद युवकों ने तुरंत पकड़कर उसकी जान बचा ली। इस घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शनिवार देर रात बिलासपुर के रामसेतु पुल पर आत्महत्या की कोशिश कर रही एक युवती को कुछ युवकों की सतर्कता ने बचा लिया। मानसिक तनाव से जूझ रही यह युवती छलांग लगाने ही वाली थी कि मौके पर मौजूद युवकों ने तुरंत पकड़कर उसकी जान बचा ली। इस घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार युवती का नाम संगीता बंजारे है, जो जरहागांव क्षेत्र की रहने वाली है। थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि युवती अपने माता-पिता से नाराज थी और बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई नहीं कर पाने के कारण मानसिक तनाव में थी। इसी निराशा के चलते उसने आत्महत्या का कदम उठाने की कोशिश की।