Raigarh News: पुलिस लाइन से महिंद्रा ट्रैक्टर चोरी, कीमत 5 लाख के करीब, जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़: पुलिस लाइन परिसर में खड़े एक ट्रैक्टर पर हाथ साफ कर दिया है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत उर्दना पुलिस लाइन में खड़ी एक ट्रैक्टर चोरी होने का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विश्वकर्मा पूजा के बाद हुई घटना
प्रार्थी अनिरुद्ध गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उन्होंने लाल-नीले रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर (क्रमांक CG 13 BD 3477) अपनी जेसीबी मशीन के साथ उर्दना पुलिस लाइन में खड़ा किया था।
गुप्ता के अनुसार, 18 सितंबर की शाम को काम खत्म करने के बाद उन्होंने दोनों वाहन पुलिस लाइन में खड़े किए थे। लेकिन, जब वे 22 सितंबर की सुबह वापस जेसीबी खड़ी करने पहुंचे, तो पाया कि उनका ट्रैक्टर वहां से गायब था। आसपास और संभावित स्थानों पर काफी तलाश करने के बावजूद ट्रैक्टर का कोई सुराग नहीं मिला।
चोरी हुए इस ट्रैक्टर की अनुमानित कीमत लगभग ₹4 लाख 95 हजार आंकी गई है। प्रार्थी की शिकायत के आधार पर, सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और अब इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।