Raigarh News: “सुरक्षित सुबह” अभियान में लायंस क्लब प्राइड ने निभाई शहर सुरक्षा में अहम भूमिका, हण्डी चौक पर लगाए गए 5 सीसीटीवी कैमरे

रायगढ़, 1 अगस्त 2025 – शहर को सुरक्षित और निगरानी युक्त बनाने पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे “सुरक्षित सुबह” अभियान में सामाजिक संगठनों की सहभागिता लगातार बढ़ रही है। इसी क्रम में लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड की महिला सदस्यों ने उल्लेखनीय पहल करते हुए हण्डी चौक में 5 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर शहर सुरक्षा में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई है।
लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड, जो कि लंबे समय से समाज कल्याण में अग्रणी भूमिका निभा रही है, ने कुछ दिनों पूर्व एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम और सीएसपी अनिल विश्वकर्मा की उपस्थिति में आयोजित बैठक में हण्डी चौक पर कैमरे लगाने की जिम्मेदारी ली थी। “सुरक्षित सुबह” अभियान को लेकर हुई इस बैठक में व्यापारियों, विभिन्न एनजीओ व समाज के प्रबुद्धजनों ने भी हिस्सा लिया था।
लायंस क्लब प्राइड की टीम ने अपनी प्रतिबद्धता निभाते हुए कल हण्डी चौक में 5 सीसीटीवी कैमरे लगवाए और उनके विधिवत शुभारंभ के लिए एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम और सीएसपी श्री अनिल विश्वकर्मा को आमंत्रित किया। दोनों अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कैमरों के संचालन का अवलोकन किया और क्लब की महिला सदस्यों को शहर सुरक्षा में इस सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड की सक्रिय सदस्य लॉयन पूनम सिंह, लॉयन डॉ. नेहा अग्रवाल, लॉयन डॉ. स्नेहा चेतवानी, लॉयन डॉ. सविता साव, लॉयन मंजु बिजिनिया, लॉयन सरिता अग्रवाल, लॉयन चरणजीत घाई, लॉयन तेजीन्दर टुटेजा और लॉयन रीतु तायल विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
“सुरक्षित सुबह” अभियान को जनसहभागिता से और प्रभावशाली बनाने की दिशा में लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड की यह पहल प्रेरणादायक मानी जा रही है। पुलिस विभाग ने शहरवासियों और अन्य संस्थाओं से भी इसी प्रकार सहयोग करने की अपील की है ताकि रायगढ़ को सुरक्षित और स्मार्ट शहर के रूप में विकसित किया जा सके।