रायगढ़

Raigarh News: पिछली गर्मियों के तीन हजार का बिजली बिल इन गर्मियों में चला गया शून्य से नीचे, पीएम सूर्यघर योजना से जिनके घर हो रहे रोशन उन्होंने कहा-किफायती बिजली का कारगर उपाय

रायगढ़, 30 जून 2025/ आमतौर पर गर्मियों में बिजली के बिल लोगों के लिए परेशानी का सबब होते हैं। लगातार कूलर पंखे एसी चलने से बिल कई गुना तक बढ़ जाते हैं और लोगों पर आर्थिक भार पड़ता है। पीएम सूर्यघर योजना ने इन भारी भरकम बिलों से राहत का रास्ता खोला है। घर पर रूफटॉप सोलर पैनल सेे उपभोक्ता अब ऊर्जा प्रदाता बन रहे हैं। यही नहीं गर्मियों में आने वाले हजारों के बिजली बिल अब घटकर शून्य से नीचे चले गए हैं। यह उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की बात साबित हो रही है।

रायगढ़ के कोड़ातराई में सतीश कुमार चौधरी ने अपने घर पर 3 किलोवॉट का सोलर पैनल लगवा रखा है। इसमें उन्हें 78 हजार रुपए सब्सिडी मिली थी। सतीश बताते हैं कि पहले गर्मियों के मौसम में उनका बिजली बिल 2.5 से 3 हजार तक आता था। उन्होंने बताया कि बिजली बिल में राहत की उम्मीद से उन्होंने पीएम सूर्यघर योजना का लाभ लेकर अपने घर की छत पर सोलर सिस्टम लगवाया। जिसका फायदा उन्हें तुरंत दिखना शुरू हो गया। पिछले साल 2024 में जो बिजली बिल अप्रैल माह में 2430 और मई में 3220 रूपये आया था। वो इस साल 2025 के अप्रैल और मई में घटकर शून्य से नीचे चला गया। इस अप्रैल में बिल माइनस 921 (-921) और मई में माइनस 1077 (-1077) आया। इस बिल का मतलब था कि घर पर लगे सोलर पैनल से इतनी बिजली बनी कि घर की आवश्यकता भी पूरी हुई और अतिरिक्त बिजली विद्युत विभाग को देकर उतना पैसा बिल से माइनस हो गया। जिसका उपयोग आगे फिर अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकेंगे। सतीश चौधरी ने कहा कि किफायती बिजली पाने का यह कारगर उपाय है। उन्होंने दूसरों से भी योजना लाभ लेने की बात कही।

उल्लेखनीय है कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर ऊर्जाक्रांति के लिए शुरू की गई महत्वपूर्ण योजना है। यह उपभोक्ताओं को ऊर्जा प्रदाता बनने का अवसर देती है। जिसमें अपनी घर की छत पर सोलर पैनल लगवाकर भारी भरकम बिजली बिल से छुटकारा पाया जा सकता है। यह हरित ऊर्जा को बढ़ावा देती है। केंद्र और राज्य सरकार दोनों से सब्सिडी मिलने के कारण अब सोलर पैनल लगवाना काफी आसान और किफायती हो गया है।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button