Raigarh News: रायगढ़ में सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़: रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में एक सूने मकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने मकान का ताला तोड़कर करीब 5-6 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर उड़ा लिए।
परिवार की गैर-मौजूदगी में हुई घटना
यह घटना लोईंग गांव में रहने वाले दिव्य किशोर गुप्ता के पैतृक घर में हुई। दिव्य किशोर गुप्ता बलरामपुर में स्वास्थ्य विभाग में सलाहकार के पद पर कार्यरत हैं और उनकी पत्नी शिक्षिका हैं। वे अक्सर वीकेंड पर अपने गांव आते-जाते रहते हैं, जहां उनके भाई प्रमथेश गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं।
चक्रधर नगर थाना प्रभारी को दी गई जानकारी के अनुसार, 2 सितंबर को प्रमथेश गुप्ता इलाज के लिए भुवनेश्वर गए थे और उनकी पत्नी मायके पुसौर गई हुई थीं। 6 सितंबर को, दिव्य किशोर की मां मंजूश्री गुप्ता और बहन प्रियंमबदा गुप्ता गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं। इसी दौरान, मंजूश्री गुप्ता ने घर की अलमारी में लाखों के जेवर रखे और वापस रायगढ़ लौट गईं।
घर लौटने पर पता चला चोरी का
12 सितंबर को जब दिव्य किशोर गुप्ता अपनी मां के साथ गांव के घर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि घर का दरवाजा खुला है। अंदर अलमारियां खुली थीं और लॉकर टूटा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि अलमारी से लगभग 6 तोला सोना और 100 ग्राम चांदी गायब थी, जिनकी कुल कीमत 5-6 लाख रुपये बताई जा रही है।















पीड़ित दिव्य किशोर गुप्ता ने तुरंत पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस वारदात को सुलझाने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।