रायगढ़ में श्री श्याम मंदिर में लाखों रुपए की चोरी, भगवान का मुकुट और चांदी की छतरी भी ले गए चोर

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना
महज 10 मिनट के भीतर अज्ञात चोर ने दिया पूरे वारदात को अंजाम
चोरी गए सामान की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही
कोतवाली पुलिस मौके पर
रायगढ़ टॉप न्यूज 14 जुलाई। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित श्री श्याम मंदिर में एक अज्ञात चोर ने बीती रात लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर ने महज 10 मिनट के भीतर मंदिर में प्रवेश कर बाबा की श्री मुकुट, स्वर्ण निर्मित श्रृंगार सामान और दानपेटी चोरी कर ली। अज्ञात चोर मंदिर के गर्भगृह में घुसकर भगवान श्याम का कीमती मुकुट, चांदी की छतरी, दान पेटी में रखे नगद रुपये और अन्य धार्मिक श्रृंगार सामग्री लेकर फरार हो गए।प्राथमिक अनुमान के मुताबिक, चोरी गए सामान की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना
चोरी की यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में चोर को मंदिर में प्रवेश करते और चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए देखा जा सकता है।
चोरी की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस स्निफर डॉग के साथ घटनास्थल पहुंच गई और मामले की प्रारंभिक जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस चोर की पहचान करने और चोरी हुए सामान की बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है।
10 मिनट में की पूरी वारदात
मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों ने चोरी की घटना को रिकॉर्ड कर लिया है। फुटेज के अनुसार, चोर रात 1:25 बजे मंदिर में दाखिल हुआ और 1:35 बजे बाहर निकल गया। यानी पूरी वारदात को सिर्फ 10 मिनट में अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि मंदिर के पीछे नाले के निर्माण के लिए तोड़ी गई दीवार का रास्ता चोरों के काम आया। संभवत: उन्होंने उसी रास्ते से मंदिर में प्रवेश किया और बाहर भी उसी से निकल भागे।







घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी, कोतवाली थाना प्रभारी और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मंदिर परिसर और उसके आसपास बारीकी से जांच की और सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया है। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे पर निगरानी बढ़ा दी गई है।