छत्तीसगढ़

किरण सिंहदेव दोबारा बने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष, प्रदेश कार्यालय में नाम की हुई घोषणा

रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी की कमान एक बार फिर किरण सिंहदेव को सौंपी गई हैं. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में किरण सिंहदेव के नाम की घोषणा प्रदेशाध्यक्ष के लिए की गई .इसके बाद किरण सिंहदेव ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पद की शपथ ली.किरण सिंहदेव मौजूदा समय में बस्तर के जगदलपुर से विधायक भी हैं.साथ ही साथ अरुण साव के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.किरण सिंहदेव के नेतृत्व में ही लोकसभा चुनाव लड़ा गया था.जिसमें बीजेपी को बड़ी सफलता मिली थी.वहीं अब निकाय चुनाव से पहले एक बार फिर बीजेपी ने किरण सिंहदेव पर भरोसा जताया है.

किरण सिंहदेव बने दोबारा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष

सूत्रों की माने तो किरण देव सिंह के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ प्रभारी नितिन नबीन, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े भी मौजूद रह.इस समारोह में साय मंत्रिमंडल के सदस्य, बीजेपी सांसद और विधायक भी शामिल हुए. राष्ट्रीय महामंत्री और छत्तीसगढ़ के प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के लिए तीन नामांकन आए थे. तीन नामांकन को मैंने पढ़ा. ऐसा लगा कि अलग-अलग नाम के होंगे. लेकिन तीनों नामांकन एक ही व्यक्ति के किरण सिंहदेव के थे.

कौन हैं किरण सिंह देव ?

किरण सिंहदेव का जन्म 17 सितंबर 1962 में हुआ. किरण सिंहदेव पेशे से वकील रहे हैं. सन 1985- 86 तक छात्र संघ के अध्यक्ष रहे. भारतीय जनता युवा मोर्चा का अध्यक्ष 1998 में बने और 2002 तक रहे. साल 2002 से 2005 तक बीजेपी जिला अध्यक्ष के रूप में सक्रिय रहे. 2005 से 2009 तक प्रदेश मंत्री के तौर पर संगठन में सक्रिय थे. साल 2009 से 2014 तक प्रदेश कार्य समिति के सदस्य रहे. साथ ही साल 2009 में बीजेपी ने महापौर का टिकट किरण देव को दिया.

2009 में किरणदेव जगदलपुर नगर निगम के महापौर बने जो 2014 तक रहे. 2014 से 2020 तक संगठन में प्रदेश मंत्री के तौर में सक्रिय रहे. 2020 से 2022 तक प्रदेश महामंत्री बने. 2022 में बिलासपुर संभाग के प्रभारी का जिम्मा संभाल रहे थे.इसके बाद दिसंबर 2023 में किरण सिंहदेव को अरुण साव की जगह बीजेपी का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया.

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button