रायगढ़

Raigarh News: 40 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, 2 सितंबर तक मोतीमहल परिसर में शाम 4 बजे से होंगे रोमांचक मुकाबले

रायगढ़, 31 अगस्त 2025/ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 40वें चक्रधर समारोह के तहत स्थानीय खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ आज मोतीमहल परिसर में हुआ। इस अवसर पर महापौर नगर निगम जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्री लाल साहू, सुश्री उर्वशी देवी सिंह, नटवर सिंघानिया, पार्षद मुक्तिनाथ बबुआ, रघुवीर सिंह वाधवा, डिप्टी कलेक्टर धनराज मरकाम, एडिशनल सीईओ महेश पटेल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मौके पर अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उन्हें बेहतर खेल प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता का आयोजन 2 सितंबर तक प्रतिदिन शाम 4 बजे से किया जाएगा, जिसमें बालक और बालिका वर्ग की कुल 21 टीमें अपना दमखम दिखा रही हैं। बालक वर्ग में 12 टीमें शामिल हैं— चक्रधर क्लब, पुसौर, घरघोड़ा, रायगढ़, बरमकेला, धरमजयगढ़, जिंदल, खरसिया, नगर निगम रायगढ़, तमनार, सारंगढ़ और लैलूंगा। वहीं बालिका वर्ग में 9 टीमें प्रतिस्पर्धा कर रही हैं, जिनमें रायगढ़, जिंदल फाउंडेशन रायगढ़, पुसौर, खरसिया, अडानी फाउंडेशन, लैलूंगा, धरमजयगढ़, घरघोड़ा और जिंदल फाउंडेशन तमनार की टीमें शामिल हैं। तीन दिवसीय इस कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों के बीच दमखम और कौशल का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। स्थानीय स्तर पर प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने वाली यह प्रतियोगिता चक्रधर समारोह की सांस्कृतिक और खेल भावना को और अधिक ऊंचाई प्रदान कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds