रायगढ़

Raigarh News: जूटमिल पुलिस की झगड़ालू युवकों पर कार्रवाई जारी, अशांति फैलाने वाले 4 और युवकों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर भेजा जेल

 

रायगढ़, 12 अगस्त 2025 – जूटमिल पुलिस ने क्षेत्र में झगड़ा और विवाद फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रखते हुए चार बदमाश प्रवृत्ति के युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को इन युवकों की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया। विदित हो कि कल जूटमिल पुलिस ने सक्रिय असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई कर पांच युवकों पर धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस की कार्रवाई कर जेल भेजा गया था ।

पहला मामला कोड़ातराई निवासी परमानंद निषाद (28 वर्ष) से जुड़ा है, जिसके पिता और दादा ने पुलिस को शिकायत दी थी कि परमानंद आए दिन शराब पीकर मोहल्ले और घर में गाली-गलौज करता है। 10 अगस्त को उसने परिवार के साथ विवाद के दौरान फावड़ा उठा लिया और मारपीट की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन अभद्र व्यवहार जारी रखने पर उसे हिरासत में लेकर थाने लाया गया।

दूसरा मामला अमलीभौना इंदिरा आवास क्षेत्र का है, जहां मारपीट के एक मामले में जमानत के बाद अनावेदक लल्ला उर्फ विराट चौहान (20 वर्ष), संजय चौहान (22 वर्ष) और सोनू राजपूत (20 वर्ष) ने शिकायतकर्ता रवि चौहान और उसके भाइयों को देख लेने और मारपीट की धमकी दी। सूचना मिलने पर जूटमिल पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन तीनों के न मानने पर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अनावेदकों में –
1. परमानंद निषाद पिता कार्तिकराम निषाद, 28 वर्ष, निवासी कोड़ातराई
2. लल्ला उर्फ विराट चौहान पिता लखन लाल चौहान, 20 वर्ष
3. संजय चौहान पिता लखन लाल चौहान, 22 वर्ष
4. सोनू राजपूत पिता शिव सिंह राजपूत, 20 वर्ष – सभी निवासी अमलीभौना इंदिरा आवास क्षेत्र, जूटमिल रायगढ़
सभी को एसडीएम न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रशांत राव, एएसआई भागीरथी चौधरी, प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी और हमराह स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds