जसप्रीत बुमराह ने मैदान पर उतरते ही कर दिया कमाल, अब तक 7 भारतीय खिलाड़ी ही कर सके हैं ये कारनामा

jasprit bumrah; भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला शुरू हो चुका है। सीरीज का पहला मैच जीतकर टीम इंडिया पहले ही बढ़त बना चुकी है और अब उसका लक्ष्य विरोधी टीम का सूपड़ा साफ करने पर है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है, लेकिन इसके बाद भी जसप्रीत बुमराह ने कमाल कर दिया है। भारत के लिए अब तक केवल सात ही खिलाड़ी ये काम कर पाए हैं, इसलिए ये और भी ज्यादा अहम हो जाता है।
पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में जीता टॉस
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने दिल्ली टेस्ट में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ये पहली बार है, जब शुभमन गिल इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान टॉस जीतने में कामयाब रहे हैं। जब उनसे इस मैच की प्लेइंग इलेवन की बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोई बदलाव नहीं किया गया है, यानी जो टीम पिछले मैच में खेली थी, वही इस मैच में भी खेल रही है। हालांकि उम्मीद जताई गई थी कि बुमराह को आराम दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
जसप्रीत बुमराह खेल रहे हैं अपना 50वां टेस्ट
जसप्रीत बुमराह का ये 50वां टेस्ट मुकाबला है। इससे पहले वे वनडे और टी20 इंटरनेशनल में 50 से अधिक मैच खेल चुके हैं। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अब तक केवल सात ही खिलाड़ी हुए हैं, जो तीनों फॉर्मेट में 50 मैच खेलने में कामयाब हुए हैं। इसमें एमएस धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल के बाद अब जसप्रीत बुमराह का नाम भी जुड़ गया है। कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट खेले हैं, लेकिन वे टी20 इंटरनेशनल में ज्यादा मुकाबले नहीं खेल पाए।
अब तक ऐसा रहा है बुमराह का टेस्ट में प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह ने इससे पहले जो 49 टेस्ट मैच खेले हैं, उसमें 222 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की है। बुमराह का औसत 19.81 का है और वे 2.78 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हैं। अब देखना ये है कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जब बुमराह गेंदबाजी के लिए आएंगे तो वे कैसा प्रदर्शन करते हैं। भारतीय टीम फिलहाल बल्लेबाजी कर रही है और उसकी कोशिश होगी कि पहली ही पारी में अधिक से अधिक रन बना लिए जाएं, ताकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी की जरूरत ही ना पड़े।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






