छत्तीसगढ़

जशपुर पुलिस का “ऑपरेशन शंखनाद” जारी: 37 और गौवंश तस्करों के चंगुल से मुक्त, एक गिरफ्तार

जशपुर। जशपुर पुलिस ने गौ तस्करी के खिलाफ अपने “ऑपरेशन शंखनाद” को जारी रखते हुए एक और बड़ी सफलता हासिल की है। दिनांक 02 जुलाई 2025 को, पुलिस ने कुल 37 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया और एक आरोपी तस्कर, गजिंदर लोहारा को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई थाना सिटी कोतवाली और चौकी मनोरा क्षेत्रों में की गई है।

“ऑपरेशन शंखनाद” की उपलब्धियां
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत अब तक 1100 से अधिक गौवंशों को तस्करों से मुक्त कराया जा चुका है। साथ ही, तस्करी में संलिप्त 128 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। यह अभियान गौ तस्करी पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

सिटी कोतवाली क्षेत्र में कार्रवाई
दिनांक 30 जून 2025 को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति किनकेल, हाथीसार जंगल के रास्ते भारी मात्रा में गौवंशों को झारखंड ले जा रहे हैं। सूचना पर एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह के निर्देशानुसार पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखकर तस्कर जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने 21 गौवंशों को सकुशल बरामद कर लिया। इन गौवंशों का पशु चिकित्सक से उपचार भी कराया गया। फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(क)(घ) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक दिलबंधन राम, आरक्षक विनोद तिर्की और रामप्रसाद यादव की अहम भूमिका रही।

चौकी मनोरा क्षेत्र में कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी
दिनांक 02 जुलाई 2025 को प्रातः 4:00 बजे के करीब, चौकी मनोरा पुलिस को ग्राम बोरोकोना जंगल के रास्ते गौवंशों की तस्करी की सूचना मिली। मनोरा पुलिस टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देश पर ग्राम खरवाटोली के जंगल में घेराबंदी की। पुलिस ने मौके से आरोपी गजिंदर लोहारा (उम्र 38 वर्ष, निवासी गोविंदपुर, थाना जारी, जिला गुमला, झारखंड) को हिरासत में ले लिया और उसके कब्जे से 16 गौवंशों को सकुशल बरामद किया।

पूछताछ में आरोपी गजिंदर लोहारा ने बताया कि यह गौवंश ग्राम लोधमा निवासी अफसर खान का है और वह उसके कहने पर इन गौवंशों को गोविंदपुर (झारखंड) ले जा रहा था। पुलिस इस संबंध में आगे की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी गजिंदर लोहारा के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश पुरैना, प्रधान आरक्षक प्रीतम टोप्पो, आरक्षक जगजीवन यादव और भीखराम की सराहनीय भूमिका रही। एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने दोहराया है कि गौ तस्करी के खिलाफ “ऑपरेशन शंखनाद” आगे भी जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button