जशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन आघात’: निगरानी बदमाश के घर से 16 किलो गांजा जब्त, आरोपी गिरफ्तार

जशपुर। जशपुर पुलिस के ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत बागबहार थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने निगरानी बदमाश रामप्रताप यादव के घर से 16 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 4 लाख 50 हजार रुपये है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
गुप्त सूचना पर पुलिस की दबिश
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुकरगांव निवासी निगरानी बदमाश रामप्रताप यादव अपने घर में भारी मात्रा में गांजा छुपाकर रखे हुए है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम आरोपी के घर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी रामप्रताप और उसके परिजन उनसे विवाद करने लगे और घर को ताला लगाकर फरार हो गए।
ताला तोड़कर हुई तलाशी
पुलिस को शक होने पर उन्होंने विधिवत प्रक्रिया का पालन करते हुए घर का ताला तोड़ा। तलाशी के दौरान पुलिस को सोफे के नीचे, कूलर के अंदर और घर के आंगन में खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी (क्रमांक CG14MD5804) में छुपाकर रखा हुआ 16 किलो गांजा मिला। पुलिस ने गांजे के साथ-साथ तस्करी में इस्तेमाल हो रही स्कॉर्पियो और एक स्कूटी को भी जब्त कर लिया है।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
पुलिस ने मुख्य आरोपी रामप्रताप यादव (उम्र 50 वर्ष) को ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अशोक शर्मा और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।














