Jashpur News: जशपुर पुलिस का “ऑपरेशन शंखनाद” जारी, 11 गौ वंशों को कराया मुक्त, 4 तस्कर गिरफ्तार

जशपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद निरंतर जारी है, विगत एक दिवस में जशपुर पुलिस को थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम गम्हरिया से दो अलग अलग प्रकरणों में कुल 11 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराने में सफलता मिली है , साथ ही पुलिस ने चार आरोपी तस्करों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस के द्वारा उनके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त दो पिकअप वाहन को जप्त भी किया गया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है किपहले प्रकरण में दिनांक 05.10.25 को जशपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम गम्हरिया में , पिकअप वाहन क्रमांक JH01-DX-6151 में तीन नग गौ वंशों को, भरकर, झारखंड की ओर लेने की तैयारी कर रहे हैं, जिस पर कोतवाली पुलिस के द्वार मामले के संबंध में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए, तत्काल मुखबिर के बताए स्थान ग्राम गम्हरिया जाकर देखा, तो पाया कि वहां एक संदिग्ध पिकअप वाहन क्रमांक JH01-DX-6151 खड़ा था, जो कि पीछे की ओर त्रिपाल से ढका हुआ था, पुलिस ने पिकअप में बैठे दो व्यक्ति से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम क्रमशः 1. इमरान मोहम्मद, उम्र 23वर्ष, निवासी ग्राम कुम्हार टोली, गुमला (झारखंड)
2. अयान अहमद उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पंजाबी गली, गुमला ( झारखंड) का रहने वाला बताया, पुलिस ने जब संदिग्ध पिकअप वाहन में पीछे लगे त्रिपाल को हटाकर देखा तो पाया कि उसमें तीन नग गौ वंशों को, रस्सी में बांधकर कर रखा गया था, पुलिस ने जब दोनों संदिग्ध व्यक्तियों से उक्त गौ वंशों के संबंध में दस्तावेज की मांग की गई तो, उनके द्वारा कोई दस्तावेज नहीं दिया जा सका, जिस पर पुलिस ने दोनों संदिग्ध आरोपी तस्करों को हिरासत में ले लिया, व उनके कब्जे से तीन नग गौ वंशों को सकुशल बरामद कर, तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रमांक JH01-DX-6151 को जप्त कर लिया गया है।
पूछताछ पर दोनों आरोपी इमरान मोहम्मद व अयान अहमद ने बताया कि गम्हरिया स्थित पेट्रोल पंप के पीछे एक व्यक्ति से गौ वंश को खरीदे थे, व झारखंड ले जा रहे थे। जिसके सम्बन्ध में पुलिस की जांच जारी है।
दूसरे प्रकरण में भी सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस दिनांक 05 व 06.10.25 की दरम्यानी रात्रि को मुखबीर से पुख़्ता सूचना मिली थी, कि कुछ व्यक्ति एक पिकअप क्रमांक JH 01-PE -1923 में गौ वंशों को बेरहमी पूर्वक भरकर, कुनकुरी की ओर से जशपुर होते हुए, झारखंड की ओर जाने वाले हैं, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर, तत्काल थाना सिटी कोतवाली जशपुर से पुलिस टीम के द्वारा ग्राम गम्हरिया के धान मंडी के पास नाकाबंदी की गई थी कि इसी दौरान 03.00 बजे के आसपास संदिग्ध पिकअप वाहन क्रमांक JH 01-PE -1923 , कुनकुरी की ओर से आता दिखाई देने पर पुलिस के द्वारा, घेरा बंदी कर संदिग्ध पिकअप वाहन को रोका गया, व उसमें बैठे दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः सरवर खान उम्र 27 वर्ष, निवासी बरवेननगर , थाना चैनपुर, जिला गुमला (झारखंड)
4. सरफु खान उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम साईं टांगर टोली थाना लोदाम जिला जशपुर(छ. ग)। का रहने वाला बताया। पुलिस ने जब पिकअप वाहन की तलाशी ली तब उसमें, रस्सी से बांध कर बेरहमी पूर्वक ठूंस ठूंस, लोड किया हुआ, कुल 08 नग गौ वंशों मिला, पुलिस ने सभी गौ वंशों को सकुशल बरामद कर, तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रमांक JH 01-PE -1923 को जप्त कर लिया है।







दोनों प्रकरणों में गिरफ्तार आरोपी तस्करों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले की कार्यवाही व गौ वंशों की सकुशल बरामदगी तथा आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार भगत, जय सिंह मिर्रे, आरक्षक, उपेन्द्र सिंह, रवि राम, अभय तिर्की, जय प्रकाश लकड़ा, व प्रमोद भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत 11 नग गौ वंशों को तस्करों से छुड़ाया गया है, साथ ही चार तस्करों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है, जिन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। ऑपरेशन शंखनाद जारी रहेगा।