जशपुर पुलिस ने सुलझाई ‘अंधे कत्ल’ की गुत्थी, छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने ली जान, आरोपी गिरफ्तार

जशपुर, 29 अगस्त 2025। जशपुर पुलिस ने फरवरी महीने में हुए एक ‘अंधे कत्ल’ (unsolved murder) की गुत्थी को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की धमकी से डरे हुए मृतक के परिजन पुलिस को जानकारी नहीं दे रहे थे, लेकिन पुलिस ने पेशेवर तरीके से जांच करते हुए मामले का खुलासा किया।
मामले का संक्षिप्त विवरण
मृतक विनोद भुइहर (50) के सिर में चोट के साथ शव उसके घर पर मिला था। मृतक की बहन, विमला प्रधान, ने 26 फरवरी 2025 को पुलिस को सूचित किया था कि उनके भाई की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। घर के लोग अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे और मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहे थे, जिससे उन्हें शक हुआ।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए, शव का पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम तथा फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर पाया कि मृतक की मौत स्वाभाविक नहीं थी, बल्कि किसी ने उसे चोट पहुँचाई थी। इसके बाद पुलिस ने हत्या के लिए बीएनएस की धारा 74, 103(1), 351(3) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
पुलिस ने लगातार पूछताछ और मुखबिरों की मदद से पता लगाया कि मृतक का गाँव के ही सुखनंदन भुइहर (29) के साथ विवाद हुआ था। आरोपी ने मृतक की पत्नी और बेटी को जान से मारने की धमकी दी थी, जिससे वे डर गए थे और पुलिस को कुछ भी नहीं बता रहे थे।















पुलिस ने जब मृतक की पत्नी तिजो बाई को विश्वास में लेकर पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि 25 फरवरी को एक डीजे पार्टी के बाद, जब वे घर लौट रहे थे, तो आरोपी सुखनंदन ने उनकी पत्नी से छेड़छाड़ की। जब विनोद ने विरोध किया, तो सुखनंदन ने उन्हें लात-घूसों से मारा और उनका सिर सीसी रोड पर पटक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
आरोपी सुखनंदन भुइहर ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसे 28 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस मामले को सुलझाने में चौकी प्रभारी कोतबा बृजेश यादव और उनकी टीम की अहम भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने बहुत ही पेशेवर तरीके से इस मामले को सुलझाया है और आरोपी को सज़ा दिलवाने के लिए सभी सबूत जुटाए हैं।