जशपुर पुलिस ने पकड़ी 30 लाख की अवैध तंबाकू, रायपुर से बोकारो झारखंड ले जा रहा था

जशपुर। जशपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, ₹30 लाख की अवैध तंबाकू और गुटखे की खेप पकड़ी है। पुलिस ने ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत लोदाम क्षेत्र में एक ट्रक से 100 बोरी विमल गुटखा और 20 बोरी तंबाकू जब्त किया।
पूरा मामला
बुधवार को नेशनल हाईवे 43 पर स्थित मंडी बैरियर पर लोदाम पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। उसी दौरान, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लाल कंटेनर ट्रक (HR55AJ4755) अवैध तंबाकू उत्पाद लेकर जशपुर से लोदाम की ओर आ रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस ने ट्रक को रोका। ट्रक चालक ने अपनी पहचान राशिद खान (40), निवासी फिरोजपुर, हरियाणा के रूप में बताई। पूछने पर उसने बताया कि ट्रक में डिटर्जेंट पाउडर है और वह रायपुर से बोकारो (झारखंड) जा रहा है। उसने इससे जुड़ी एक रसीद भी पुलिस को दी।
पुलिस को संदेह होने पर जब ट्रक की तलाशी ली गई, तो उसमें से डिटर्जेंट पाउडर के बजाय 100 बोरी विमल गुटखा और 20 बोरी तंबाकू मिला। चालक, राशिद खान, लोड किए गए सामान के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।
जांच जारी
पुलिस की पूछताछ में राशिद खान ने बताया कि उसे ट्रक में डिटर्जेंट पाउडर की रसीद देकर माल को रायपुर से बोकारो ले जाने को कहा गया था और उसे लोड किए गए सामान के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 106 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा, पुलिस ट्रक मालिक की तलाश कर रही है और उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस सफल ऑपरेशन में लोदाम थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।






