छत्तीसगढ़

जशपुर पुलिस ने बहुचर्चित चिटफंड घोटाले में शामिल 54 करोड़ से अधिक की ठगी के आरोपी को इंदौर से किया गिरफ्तार

जशपुर, 05 मार्च 2025 – जशपुर पुलिस ने बहुचर्चित चिटफंड घोटाले में फरार आरोपी जितेंद्र बीसे को इंदौर (मध्य प्रदेश) से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर था और लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए पहचान छिपाकर रह रहा था।

54 करोड़ से अधिक की ठगी में शामिल था आरोपी

आरोपी जितेंद्र बीसे पर छत्तीसगढ़ के 08 जिलों (जशपुर, सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायपुर और बलौदाबाजार) में 11,396 निवेशकों से कुल ₹54,38,11,862 (54.38 करोड़ रुपये) की ठगी का आरोप है।

जशपुर जिले में ही 792 निवेशकों से करीब ₹1.60 करोड़ की ठगी की गई थी। आरोपी के खिलाफ जशपुर जिले में थाना सिटी कोतवाली और थाना फरसाबहार में धोखाधड़ी और छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हित संरक्षण अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं।

पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियां, दो आरोपी अब भी फरार

इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं:

1. फूलचंद बीसे (72 वर्ष, इंदौर)

2. युवराज मालाकार (51 वर्ष, इंदौर)

हालांकि, कालू सिंह वर्मा (सारंगपुर, मध्य प्रदेश) और योगेंद्र बीसे (इंदौर) अब भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

गिरफ्तारी की कहानी – दाढ़ी बढ़ाकर और पहचान छिपाकर रह रहा था आरोपी

जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने आरोपी की तलाश में इंदौर में कई दिनों तक निगरानी की। मुखबिर की सूचना और साइबर सेल की मदद से जितेंद्र बीसे को पहचान छिपाकर और दाढ़ी बढ़ाकर रहते हुए पकड़ लिया गया। उसे इंदौर से गिरफ्तार कर जशपुर लाया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

चिटफंड कंपनी का जाल और अन्य लंबित मामले

गिरफ्तार आरोपी विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड समेत कई अन्य चिटफंड कंपनियों का डायरेक्टर है, जिसमें शामिल हैं:

• Vinayak Global Infomedia Pvt. Ltd.

• Vayaa Builder and Developers Pvt. Ltd.

• Vishesh Infrabuild Ltd.

• Shree Om Finance India Ltd.

• Uttam Net Marketing Pvt. Ltd.

इसके अलावा आरोपी के खिलाफ रायपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार और अन्य जिलों में भी धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस करेगी संपत्ति जब्त

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की संपत्तियों का चिन्हांकन किया जा रहा है, जिसके बाद कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

 

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button