जशपुर पुलिस ने घर की बाड़ी में गांजा उगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

जशपुर। जशपुर पुलिस का नशे के खिलाफ ऑपरेशन आघात जारी है, जिसके तहत पंडरापाठ चौकी पुलिस ने एक व्यक्ति को अपनी घर की बाड़ी में अवैध रूप से गांजा उगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
क्या है मामला?
पंडरापाठ चौकी पुलिस को 17 अगस्त, 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम गायबुड़ा निवासी धनुषधारी यादव (40) अपनी मिर्ची की बाड़ी में अवैध रूप से गांजे के पौधे उगा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी के निर्देश पर गायबुड़ा गांव में आरोपी के घर पहुंची।
तलाशी के दौरान, पुलिस को बाड़ी में सूखे हुए गांजे के पत्ते और डंठल के साथ-साथ तीन कटे हुए गांजे के पौधों के ठूंठ भी मिले। इसके बाद पुलिस ने आरोपी धनुषधारी यादव को हिरासत में ले लिया और उससे बरामद गांजे को जब्त कर लिया।
आरोपी ने स्वीकारा अपराध
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने ही अपनी बाड़ी में गांजे के पौधे उगाए थे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 किलो 40 ग्राम गांजा जब्त किया, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 4,000 रुपये है।















आरोपी धनुषधारी यादव के खिलाफ 20(ए) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी सतीश सोनवानी और टीम के अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।