जशपुर पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के आरोपी को किया गिरफ्तार

जशपुर।- जशपुर पुलिस ने बच्चों और महिलाओं से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री को सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में हेमंत वर्मा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
मामले का विवरण
पुलिस के अनुसार, 2024 में पुलिस मुख्यालय, रायपुर से जशपुर पुलिस अधीक्षक को एक टिपलाइन प्राप्त हुई थी। इसमें बताया गया था कि पत्थलगांव थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति, हेमंत वर्मा, फेसबुक पर महिलाओं और बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड कर रहा है।
इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, साइबर सेल जशपुर के माध्यम से पत्थलगांव थाने को रिपोर्ट भेजी गई। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद, आरोपी के खिलाफ आई.टी. एक्ट की धारा 67 और 67(ए) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
फरार आरोपी की तलाश
घटना के बाद से ही आरोपी हेमंत वर्मा फरार था। जशपुर पुलिस की टेक्निकल टीम और मुखबिरों की मदद से उसकी तलाश की जा रही थी। आखिरकार, 3 अगस्त, 2025 को पुलिस को पता चला कि आरोपी रायपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कचना में है।







वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जशपुर के निर्देश पर पत्थलगांव से एक टीम रायपुर भेजी गई, जिसने हेमंत वर्मा को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने 2022 में महिलाओं और बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो फेसबुक पर अपलोड करने का अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से अपराध में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जशपुर, शशि मोहन सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस तरह की आपत्तिजनक सामग्री अपलोड करना एक गंभीर अपराध है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले की कार्रवाई और गिरफ्तारी में थाना प्रभारी विनीत कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक चंद्र विजय साय, आरक्षक तुलसी रात्रे और मुकेश पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।