छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा पुलिस को बड़ी सफलता: अंतर-जिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 8 लाख की 10 मोटरसाइकिलें जब्त

जांजगीर-चांपा, 7 जुलाई 2025: जांजगीर-चांपा पुलिस और आरपीएफ चांपा को आज एक बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने रेलवे स्टेशनों के आसपास सक्रिय एक अंतर-जिला बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से कुल 10 मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये है।

कैसे हुआ खुलासा?

पूरा मामला तब सामने आया जब प्रार्थी राधेश्याम धिरहे (निवासी पंडाहरदी, जैजैपुर) ने 6 जुलाई, 2025 को चांपा थाने में अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 5 जुलाई को वे चांपा रेलवे स्टेशन गए थे और अपनी बाइक बाहर खड़ी की थी, जो बाद में गायब मिली।

मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप और SDOP चांपा यदुमणि सिदार को तत्काल सूचना दी गई। अधिकारियों के निर्देश पर, चांपा पुलिस की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरपीएफ पोस्ट चांपा की मदद ली।

सीसीटीवी फुटेज में घटना के समय दो संदिग्ध व्यक्ति स्टेशन परिसर में घूमते और बाद में प्रार्थी की मोटरसाइकिल चोरी करते हुए दिखाई दिए। फुटेज के आधार पर जांच करने पर पता चला कि दोनों व्यक्ति ट्रेन में सामान बेचने का काम करते हैं और अक्सर स्टेशन के पास घूमते रहते हैं।

ऐसे पकड़े गए आरोपी

पुख्ता सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपनी पहचान रोशन भट्ट (पिता सुभाष भट्ट, उम्र 19 वर्ष, निवासी गेरवानी सरासर चौक, थाना पुंजीपथरा, जिला रायगढ़) और प्रमोद चौहान (पिता हरि राम चौहान, उम्र 20 वर्ष, निवासी न्यू रेलवे कॉलोनी, थाना सिटी कोतवाली, कोरबा) के रूप में बताई।

शुरुआत में पुलिस को गुमराह करने के बाद, गहन पूछताछ पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि वे कोरबा के रहने वाले हैं और ट्रेन में घूम-घूम कर सामान बेचते हैं। इसी दौरान वे अलग-अलग स्टेशनों पर उतरकर, स्टेशन के बाहर पार्किंग के सुनसान इलाकों में खड़ी मोटरसाइकिलों को अपना निशाना बनाते थे।

बरामद हुईं 10 मोटरसाइकिलें

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों से कुल 10 मोटरसाइकिलें जब्त कीं, जिनमें 03 हीरो पैशन प्रो, 01 यामाहा, 01 हीरो स्प्लेंडर, 03 एचएफ डिलक्स, 01 पल्सर और 01 होंडा शामिल हैं। इन सभी मोटरसाइकिलों की कुल अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये बताई जा रही है। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी चांपा निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, आरपीएफ पोस्ट चांपा के प्रभारी निरीक्षक पुरूषोत्तम तिवारी, उपनिरीक्षक डी.के. हरवंश और आरपीएफ स्टाफ, साथ ही थाना चांपा से उप निरीक्षक बेल्सज्जर लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक लम्बोदार सिंह, आरक्षक मुद्रिका दुबे, आकाश कलोशिया, आदित्य सिंह, वीरेश सिंह और जैकब तिर्की का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button