देश

जम्मू-कश्मीर सरकार का पहलगाम आतंकी हमले के बाद बड़ा फैसला, इन 48 पर्यटक स्थलों को बंद किया गया, यहां देख लें लिस्ट

48 Resorts Closed in J&K: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंरी हमले के बाद पूरे प्रदेश में सुरक्षा बलों का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन लगातार जारी है। सेना और पुलिस के जवान लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं और आतंकियों को चुन-चुन कर मारकर उनके ठिकानों को तबाह भी कर रहे हैं। सेना के इस अभियान के बीच जम्मू-कश्मीर सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने कश्मीर घाटी के 48 पर्यटक स्थलों को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है।

 

क्यों लिया गया फैसला?
जम्मू-कश्मीर सरकार ने फैसला आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान और सुरक्षा समीक्षा को ध्यान में रखते हुए किया है। सरकार ने कश्मीर घाटी में पर्यटकों के लिए 48 पर्यटन स्थलों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, 87 पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को स्वतंत्र रूप से घूमने की अनुमति है। हालांकि, इनमें से जिन पर्यटक स्थलों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है वे या तो आतंकवाद विरोधी तलाशी अभियान का हिस्सा हैं या संवेदनशील स्थानों पर स्थित हैं।

जिले और पर्यटक स्थलों की लिस्ट
बांदीपोरा- गुरेज घाटी- गैर स्थानीय लोगों के लिए बंद
बडगाम- यूसमार्ग
बडगाम- तौसीमैदान
बडगाम- दूधपथरी
कुलगाम-अहरबल
कुलगाम-कौसरनाग
कुपवाड़ा-बंगस
कुपवाड़ा- करिवान गोताखोर
कुपवाड़ा-चंडीगाम
हंदवाड़ा-बंगस घाटी
सोपोर- वुलर/वाटलैब
सोपोर- रामपोरा और राजपोरा
सोपोर-चेरहार
सोपोर- मुंडिज-हमाम-मरकूट झरना
सोपोर- खंपू, बोस्निया, विजीटॉप
अनंतनाग- सूर्य मंदिर खीरीबल
अनंतनाग- वेरीनाग गार्डन
अनंतनाग- सिंथन टॉप
अनंतनाग- मार्गनटॉप
अनंतनाग-अकाड पार्क
बारामूला- हब्बा खातून प्वाइंट कवंर
बारामूला- बाबरेशी तंगमार्ग
बारामूला-रिंगावली तंगमार्ग
बारामूला- गोगलदारा तंगमार्ग
बारामूला- बदेरकोट तंगमार्ग
बारामूला-श्रुंज झरना
बारामूला- कमानपोस्ट उरी
बारामूला- नामब्लान झरना
बारामूला- इको पार्क खडनियार
पुलवामा- संगरवानी
श्रीनगर- जामिया मस्जिद
श्रीनगर- बादामवारी
श्रीनगर- राजोरी कदल होटल कनाज़
श्रीनगर- आली कदल जे जे फूड रेस्तरां
श्रीनगर- आइवरी होटल गंदताल (थीड)
श्रीनगर- पदशापाल रिसॉर्ट्स और रेस्तरां (फकीर गुजरी)
श्रीनगर- चेरी ट्री रिज़ॉर्ट (फ़कीर गुजरी)
श्रीनगर- नॉर्थ क्लिफ कैफे और रिट्रीट बाय स्टे पैटर्न (अस्टानमार्ग पैराग्लाइडिंग पॉइंट)
श्रीनगर- वन पहाड़ी कुटिया (अस्तान मोहल्ला, दारा)
श्रीनगर- इको विलेज रिज़ॉर्ट (दारा)
श्रीनगर- अस्तानमार्ग व्यू प्वाइंट
श्रीनगर अस्तानमार्ग पैराग्लाइडिंग स्पॉट
श्रीनगर- ममनेथ और महादेव पहाड़ियाँ (फ़कीर गुजरी के माध्यम से)
श्रीनगर- बौद्ध मठ, हरवान
श्रीनगर- दाचीगाम – ट्राउट फार्म/मत्स्य पालन फार्म से परे
श्रीनगर- अस्तानपोरा (विशेषकर कयाम गाह रिसॉर्ट)।
गांदरबल- लछपत्री लेटरल
गांदरबल- हंग पार्क
गांदरबल- नारानाग

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button