छत्तीसगढ़

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रायगढ़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण एवं सेकंड एंट्री कालोनी छोर पर नवीन अनारक्षित टिकट घर का विधिवत शुभारंभ 

 

बिलासपुर। आज रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण माननीय मंत्री ओ. पी. चौधरी, माननीय राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह तथा मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर रायगढ़ के महापौर जीवर्धन चौहान, माननीय सांसद राधेश्याम राठिया के प्रतिनिधि, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति), मनोज कुमार सिंह, वरि. मंडल अभियंता उत्कर्ष पाण्डेय, वरि.मंडल सुरक्षा आयुक्त डी एस तोमर, वरि.मंडल विद्युत अभियंता के के भारद्वाज, मंडल वाणिज्य प्रबंधक एस भारतीयन सहित रेलवे व जिला प्रशासन के अधिकारीगण व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

इस दौरान रायगढ़ स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हो रहे स्टेशन पुनर्विकास के सभी कार्यों का कार्यस्थल पर जाकर निरीक्षण किया गया । मंडल रेल प्रबंधक द्वारा रायगढ़ स्टेशन में हो रहे विकास के सम्पूर्ण कार्य योजना की विस्तृत जानकारी माननीय मंत्री, माननीय सांसद को दी गई | साथ ही कार्य के प्रगति के बारे में भी बताया गया | इस दौरान प्लेटफार्म, फुट ओवरब्रिज सहित उपलब्ध यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण कर समीक्षा की गई | माननीय मंत्री एवं माननीय राज्यसभा सांसद से रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं एवं अधोसंरचना के साथ ही सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई | साथ ही निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करते हुये यात्रियों को शीघ्र ही आधुनिक व सुलभ सुविधाएँ उपलब्ध कराये जाने का आह्वान किया गया |

इसी क्रम में रायगढ़ स्टेशन के सेकंड एंट्री कालोनी छोर पर यात्रियों की टिकटिंग गतिशीलता हेतु उपलब्ध कराये गए नवीन अनारक्षित टिकट घर का विधिवत शुभारंभ भी किया गया। इस नए टिकट काउंटर के आरंभ होने से सेकंड एंट्री कालोनी छोर के यात्रियों को टिकट लेने में सुविधा होगी तथा उन्हें मुख्य भवन पर टिकट के लिए आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी |

इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी ने कहा, “अमृत भारत स्टेशन योजना के माध्यम से देशभर के रेलवे स्टेशनों को आधुनिक स्वरूप दिया जा रहा है। रायगढ़ स्टेशन पर हो रहे विकास कार्य इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

माननीय राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा, “स्थानीय जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए यह नया टिकट घर खोला गया है, जिससे विशेषकर सेकंड एंट्री कालोनी छोर से आने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।”
मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल ने बताया कि रायगढ़ स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त प्लेटफॉर्म, एयर पोर्ट की तर्ज पर स्टेशन भवन, प्रवेश पोर्च, व्यवस्थित प्रवेश व निकासी द्वार, सुव्यवस्थित पार्किंग एरिया, स्थानीय कला-संस्कृति की चित्रकारी, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, डिजाइनर साइनेजेस, चौड़े फुटओवर ब्रिज का निर्माण, प्लेटफार्म का फ्लोरिंग, अतिरिक्त प्लेटफार्म शेल्टर का निर्माण, प्लेटफार्म में अतिरिक्त शौचालय का निर्माण, प्रतीक्षालय का नवीनीकरण करना, महिलाओं, वरिष्ठजनों व दिव्यांगजनों के अनुकूल दीर्घकालिक सुविधाएं आदि का निर्माण कार्य प्रगति पर है | इन सभी कार्यों को यात्रियों की सुविधा हेतु शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है |

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button