Raigarh News: इनर व्हील क्लब ने महिला सशक्तिकरण के लिए ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया

रायगढ़: इनर व्हील क्लब ऑफ रायगढ़ सेंटर ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सोनिया नगर में दो महीने का नि:शुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। इस पहल का मुख्य लक्ष्य महिलाओं को कौशल विकास के माध्यम से सशक्त बनाना था।
दो महीने का प्रशिक्षण, 45 महिलाएं हुई प्रशिक्षित
यह शिविर 1 जून से 31 जुलाई तक शाम 4 बजे से 6 बजे तक चला, जिसमें कुल 45 महिलाओं और बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। क्लब ने प्रशिक्षण के लिए आवश्यक सभी सामग्री जैसे ब्लीच, फेशियल क्रीम, शैंपू, पार्लर किट, और कैंची उपलब्ध कराई। सोनिया नगर की निवासी आरती बेहरा ने प्रशिक्षक की भूमिका निभाई, जबकि पिंकी गोयल ने सहायक के रूप में सहयोग दिया।
रोजगार की ओर बढ़ती महिलाएं
क्लब की अध्यक्ष मनीषा अग्रवाल ने बताया कि इस प्रशिक्षण में थ्रेडिंग, फेशियल, वैक्सिंग, क्लीनअप, हेयर स्टाइलिंग, हेयर कटिंग, ब्राइडल मेकअप, साड़ी ड्रेपिंग और मेहंदी लगाना जैसे कई कौशल सिखाए गए। कोषाध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं ने उत्साह के साथ प्रशिक्षण लिया और अब वे समूह बनाकर रोजगार शुरू करने की योजना बना रही हैं।
शिविर को सफल बनाने में अध्यक्ष मनीषा अग्रवाल, सचिव पिंकी गोयल, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल और गायत्री अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।