छत्तीसगढ़

भारतीय-अमेरिकी गायक चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड, “त्रिवेणी” एल्बम के लिए किया गया अवार्ड से सम्मानित, सीएम साय ने दी बधाई

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारतीय-अमेरिकी गायिका चंद्रिका टंडन को ग्रैमी अवॉर्ड जीतने पर बधाई दी. सीएम ने कहा कि चंद्रिका जी ने इस एल्बम के माध्यम से समृद्ध और गौरवशाली भारतीय संस्कृति को पूरे विश्व में लोकप्रिय करने का काम किया है। संगीत के माध्यम से देश की संस्कृति के प्रति उनका समर्पण अनुकरणीय है।

रिकॉर्डिंग अकादमी के सबसे बड़े संगीत पुरस्कार समारोह का 67वां आयोजन रविवार को अमेरिका के लॉस एंजिलिस में आयोजित किया गया था.

सीएम साय ने X पर पोस्ट कर चंद्रिका टंडन को बधाई देते हुए कहा, भारत की 3 पवित्र नदियां गंगा, यमुना, सरस्वती के नाम पर निर्मित “त्रिवेणी” एल्बम के लिए भारतवंशी चंद्रिका टंडन को ‘ग्रैमी अवार्ड’ से सम्मानित किये जाने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। निश्चित ही, चंद्रिका जी ने इस एल्बम के माध्यम से समृद्ध और गौरवशाली भारतीय संस्कृति को पूरे विश्व में लोकप्रिय करने का काम किया है। संगीत के माध्यम से देश की संस्कृति के प्रति उनका समर्पण अनुकरणीय है। इस विशेष उपलब्धि पर उनको पुनः बधाई!

इन कलाकारों को भी किया गया था नॉमिनेट

बेस्ट न्यू एज, एंबियंट या चैंट एल्बम श्रेणी में अन्य कलाकारों को भी नॉमिनेट किया गया था. जिसमें रिकी केज द्वारा लिखित ब्रेक ऑफ डॉन, रयुची सकामोटो द्वारा लिखित ओपस, अनुष्का शंकर द्वारा लिखित हाउ डार्क इट इज़ बिफोर डॉन और राधिका वेकारिया द्वारा वॉरियर्स ऑफ लाइट शामिल थे.

कौन हैं चंद्रिका टंडन?

चंद्रिका टंडन ग्लोबल बिजनेस लीडर और पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंद्रा नूई की बड़ी बहन हैं. उन्होंने अपने सहयोगियों, दक्षिण अफ्रीकी बांसुरीवादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलिस्ट इरु मात्सुमोतो के साथ पुरस्कार जीता. अवॉर्ड जीतने पर उन्होंने कहा कि यह आश्चर्यजनक लगता है.

2011 में नॉमिनेट हो चुकी थीं चंद्रिका टंडन

यह पहली बार नहीं है जब चंद्रिका टंडन को रिकॉर्डिंग अकादमी द्वारा मान्यता दी गई है. उन्हें 2011 में उनके एल्बम ‘सोल कॉल’ के लिए ग्रैमी के लिए नॉमिनेट किया गया था, जिसमें समकालीन विश्व संगीत श्रेणी में आध्यात्मिक संगीत शामिल था. हालांकि वो उस साल अवॉर्ड नहीं जीत पाईं, लेकिन ‘त्रिवेणी’ एल्बम से उन्हें सफलता मिली.

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button