Weather Update: देश के ज्यादातर राज्यों में जुलाई में बादल जमकर बरस रहे हैं. कहीं बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव है तो कहीं नदी नाले उफान पर हैं. मौसम विभाग के अनुसार जुलाई में बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं है. अगले कुछ दिनों के दौरान गुजरात, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक समेत कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना है.
दिल्ली में 7 जुलाई तक झमाझम बारिश का दौर चलता रहेगा, जिसकी वजह से तापमान में भी बढ़ोतरी नहीं होगी. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार 2 जुलाई को भारी बारिश के साथ बादल गरजने की संभावना है. यहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है. यूपी में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 34 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. यूपी में बारिश की तीव्रता रविवार 2 जुलाई से कम कम होकर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. हालांकि 4 जुलाई से राज्यों में फिर से भारी बारिश होने के आसार है.
असम में भारी बारिश से ब्रह्मपुत्र नदी उफान पर बह रही है. बरपेटा में ब्रह्मपुत्र का जलस्तर बढ़ने से कटान शुरू हो गया है जिससे नदी किनारे बसे सैकड़ों लोग खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं. बाढ़ के प्रकोप से बचने के लिए अब घर से सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं. वहीं बारिश के चलते मसूरी के सभी नाले उफान पर है. लैंडस्लाइड होने पर पहाड़ से सड़क पर मलबा आ गया जिससे कई गाड़ियां फंस गईं.
कहां कहां बारिश?
उत्तराखंड में भी लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से इलाके में रहने वाले लोगों के साथ पर्यटकों और श्रद्धालुओं का जीना मुश्किल हो गया है. राज्य में नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. मानसून के सीजन में लैंडस्लाइड की घटनाएं परेशान करने वाली हैं. विभाग ने उत्तराखंड में 5 जुलाई तक कुछ जगहों में ऑरेंज तो कुछ में येलो अलर्ट जारी किया है.
इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल-माहे के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
झारखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पश्चिम राजस्थान, मराठवाड़ा और छत्तीसगढ़ में गरज के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है. वहीं राजस्थान के कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 40°C से ऊपर रहने की संभावना है.