नई दिल्ली। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड और बिक्री दोनों ही तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में ऑटो सेक्टर को इस बार आम बजट से काफी उम्मीदे थीं. इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं की भी मांग थी कि बैटरियों पर लागू होने वाले सीमा शुल्क (Custom Duty) में थोड़ी राहत मिले. आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट (Union Budget) को पेश करने के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने के वाले लिथियम बैटरियों पर लगने वाले सीमा शुल्क को कम करने की घोषणा की है. इससे इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते होंगे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, “इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाले (Lithium-iOn) बैटरियों पर लगने वाले सीमा शुल्क को कम कर के 13 फिसदी कर दिया गया है. इसके अलावा प्राकृतिक गैस, बायोगैस के भी उत्पाद शुल्क पर छूट दिया जा रहा है.” बता दें कि, केंद्र सरकार लंबे समय से पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम करने और इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. ऐसे में आम बजट में बैटरियों के कस्टम ड्यूटी में छूट दिए जाने इलेक्ट्रिक वाहनों के सस्ते होने की रूपरेखा तैयार हो चुकी है.