जलकर राख हो गए आतंकी ठिकाने, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सेना का नया अपडेट

0
33

नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान की हालत खराब कर दी है। बौखलाहट में पाकिस्तान ड्रोन और मिसाइल अटैक कर रहा है। दूसरी तरफ भारत मिसाइलों को हवा में ही मारकर गिरा देता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। इस ऑपरेशन को लेकर अपडेट देते हुए सेना ने बताया है कि पाकिस्तान ने 8 और 9 की दरम्यानी रात पंजाब और जम्मू-कश्मीर के कई शहरों पर ड्रोन हमले करने की कोशिश की थी। सेना ने बताया कि पाकिस्तान के इस दुस्साहस का जवाब दे दिया गया है। भारतीय सेना ने सीमा के पास में आतंकियों के लॉन्चपैड्स को खाक कर दिया।

सेना ने कहा, एलओसी के पास आतंकवादी लॉन्चपैड्स भारतीय नागरिकों और सुरक्षाबलों के खिलाफ हमलों की साजिश करने में जुटे रहते थे। भारतीय सेना ने निर्णायक कार्रवाई करके आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे को नेस्तनाबूत कर दिया है। सेना ने कहा कि आतंकवादी लॉन्चपैड्स को हमला करके राख में बदल दिया गया है।













बीएसएफ ने भी बताया किजम्मू फ्रंटियर के जवानों ने पाकिस्तान के सियालकोट जिले में आतंकवादियों के लॉन्च पैड को नष्ट कर दिया है। बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के प्रवक्ता ने शनिवार को यहां बताया कि कल रात करीब नौ बजे पाकिस्तान ने जम्मू सेक्टर में बीएसएफ चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने कहा, “ बीएसएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिससे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स की चौकियों और संपत्तियों को व्यापक नुकसान पहुंचा।”

प्रवक्ता ने बताया कि अखनूर इलाके के सामने सियालकोट जिले के लूनी में आतंकवादी लॉन्च पैड को बीएसएफ ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा, “ भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए हमारा संकल्प अडिग है।” बीएसएफ ने आतंकियों के लॉन्चपैड्स को नष्ट करने का वीडियो भी जारी किया है।

किस्तान के साथ जारी सैन्य संघर्ष में भारतीय वायुसेना के किसी भी युद्धक विमान का कोई नुकसान नहीं हुआ है और ना ही मिसाइल प्रतिरक्षा प्रणाली एस-400 को कोई खतरा पहुंंचा है।

सूत्रों ने आज यहां बताया कि बीते तीन दिनों से पाकिस्तान के खिलाफ नपीतुली, गैर- समानुपातिक एवं सीमित कार्रवाई में भारतीय वायुसेना के किसी भी विमान का कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस बारे में पाकिस्तान की ओर से सोशल मीडिया में किये जा रहे दावे बेबुनियाद और मनगढ़ंत हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से ऐसे दावे किये जा रहे हैं कि पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई में भारतीय वायुसेना के राफेल युद्धक विमान सहित कई विमान नष्ट हो गये हैं। बीती रात की कार्रवाई में पाकिस्तान की ओर से भारतीय मिसाइल प्रतिरक्षा प्रणाली एस-400 के भी नष्ट होने की बात कही गई है।

न्यूज साभार-लाइव हिन्दुस्तान





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here