Turkey and Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया के लोगों ने सोमवार को जो तबाही का मंजर देखा वह दशकों का दर्द देने वाला है। यहां भूकंप से भयानक तबाही हो रही है. दोनों देशों में अब तक 4300 लोगों की जान जा चुकी है। भूकंप की तीव्रता 7.8 थी। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि हजारों इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गईं। तुर्की प्रशासन का कहना है कि अब तक 5606 इमारतें गिर चुकी हैं. तबाही का ऐसा ही मंजर सीरिया में भी देखने को मिला है।