रेमल साइक्‍लोन ने मचाई तबाही, ट्रेनें-फ्लाइट्स कैंसिल, हाई अलर्ट पर सिक्‍योरिटी फोर्सेस

0
498

Remal Cyclone Alert: देश के कई राज्‍यों में भीषण गर्मी का कहर जारी है तो वहीं दूसरी ओर पूर्वी तटों से टकराने के बाद साइक्‍लोन ‘रेमल’ भारी तबाही मचा रहा है. पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में इस चक्रवाती तूफान के पहुंचने के बाद हवाओं की रफ्तार 135 किलोमीटर/घंटे आंकी गई है. इस तूफान ने बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच के तटीय इलाकों पर भारी तबाही मचाई.

रविवार की रात करीब 8:30 बजे इसकी शुरुआत हुई. प्रभावित इलाकों की संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है. मौसम‍ विभाग (IMD) ने सोमवार सुबह बताया कि चक्रवात केंद्र के आसपास 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है.























कोलकाता समेत प्रभावित इलाकों में भारी बारिश हुई. जगह-जगह जलजमाव के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. PTI के मुताबिक, 21 घंटे तक सस्‍पेंड रहने के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर फ्लाइट सर्विसेस फिर से शुरू हो गई हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने की बैठक
चक्रवाती तूफान को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की शाम एक अहम मीटिंग ली. उन्होंने तूफान से निपटने को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की और गृह मंत्रालय से मॉनिटरिंग करने और सेवाओं की बहाली के लिए आवश्यक सहायता मुहैया कराने को कहा है.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. CV आनंद बोस ने तटीय क्षेत्रों में निवासियों के लिए सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने लोगों से सरकार की ओर से जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) का पालन करने का आग्रह किया.

कई फ्लाइट्स और ट्रेनें रद्द, हाई अलट पर सुरक्षा बल
भीषण चक्रवाती तूफान के आने से पहले पूर्वोत्तर राज्यों में आपदा प्रबंधन अधिकारियों और सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

चक्रवात को देखते हुए पूर्वी और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने एहतियात के तौर पर दक्षिण और उत्तर 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर जिले के तटीय जिलों में कई ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी हैं.

कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों ने चक्रवात ‘रेमल’ के संभावित प्रभाव के कारण रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए फ्लाइट्स सेवाएं सस्पेंड रहीं. इससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें मिलाकर कुल 394 उड़ानें प्रभावित हुईं. सोमवार सुबह करीब 11 बजे सर्विसेस फिर से शुरू हो गईं.

 

IMD का कहना है कि ‘रेमल’ साइक्लोन कुछ और समय तक लगभग उत्तर की ओर और फिर उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ता रहेगा और धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा.

इधर दिल्ली समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी
दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. देश के 37 शहरों में रविवार का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. राजस्थान का फलौदी लगातार दूसरे दिन देश का सबसे गर्म स्थान रहा. यहां का अधिकतम तापमान 49.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक दिन पहले शहर का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. IMD ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और गुजरात के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है.



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here