महाकुंभ : PM मोदी ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, मां गंगा का किया पूजन

0
317

Prayagraj News: PM मोदी ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, मंत्रोच्चार के बीच किया स्नान-ध्यान
महाकुंभ नगर, प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह महाकुंभ 2025 के तहत त्रिवेणी संगम पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई। भगवा वस्त्र धारण किए प्रधानमंत्री ने स्नान के बाद गंगा को प्रणाम किया और सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया।

अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री सुबह हेलीकॉप्टर से अरैल घाट स्थित हेलीपैड पर पहुंचे, जहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बोट के जरिए संगम तक गए। वहां मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने पवित्र स्नान किया।











संगम स्नान के बाद प्रधानमंत्री लेटे हनुमान जी और अक्षयवट के दर्शन-पूजन करेंगे। इस दौरान उनकी अखाड़ों के संतों और प्रमुखों से मुलाकात की संभावना है। उनकी यात्रा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

प्रधानमंत्री इससे पहले 24 फरवरी 2019 को कुंभ मेले में आए थे, जब उन्होंने स्नान के बाद सफाई कर्मियों के पैर धोकर सम्मान प्रकट किया था। इसके अलावा, 13 दिसंबर 2023 को भी वे प्रयागराज आए थे और 5500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ा हुआ है। अधिकृत जानकारी के मुताबिक, सुबह 8 बजे तक 37 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके थे, जिससे अब तक महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने वालों की संख्या 38 करोड़ के पार पहुंच गई है।











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here