बालासोर पहुंचे PM मोदी…स्थिति का ले रहे जायजा…अस्पताल में घायलों से भी मिलेंगे

0
82

नई दिल्ली: ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में अब तक 260 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी घटना स्थल का मुआयना करने पहुंचे हैं। वो अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात करेंगे। उन्होंने घटना स्थल के दौरे से पहले शनिवार सुबह एक रिव्यू मीटिंग की। इस हादसे को देश के सबसे भीषण रेल हादसों में से एक माना जा रहा है।











 कटक के अस्पताल में घायलों से करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी ने आज ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। पीएम मोदी हादसे वाली जगह पर स्थिति का जायजा लेने के बाद कटक के उस अस्पताल का दौरा करेंगे, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने तथा एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर 261 हो गई।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here