Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए घातक आतंकवादी हमले में 26 बेगुनाहों की जान चली गई. इनमें से ज्यादातर सैलानी थे. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस हिंसक कृत्य की निंदा की है. इसी के साथ ऐलान किया है कि मुंबई में रिलायंस फाउंडेशन का सर एचएन हॉस्पिटल सभी घायलों का मुफ्त इलाज करेगा. कंपनी के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर उन्होंने अपना बयान शेयर किया है.





दुख की घड़ी में पीड़ितों को दिया सहारा
उन्होंने लिखा, ”पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले में निर्दोष भारतीयों की मौत पर रिलायंस परिवार के सभी सदस्य अपना शोक व्यक्त करते हैं. हम मरने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के जल्दी व पूरी तरह से ठीक होने की कामना करते हैं. मुंबई में हमारे रिलायंस फाउंडेशन के सर एचएन हॉस्पिटल में सभी घायलों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा.”
उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सरकार की लड़ाई को भी अपना समर्थन देते हुए कहा है, ”आतंकवाद मानवता का दुश्मन है. इसे हर हाल में बर्दाश्त नहीं करना चाहिए. हम आतंकवाद के खिलाफ जंग में अपने माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार और पूरे देश के साथ खड़े हैं.”
पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने उठाए कदम
इधर, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ भारत सरकार ने कई कूटनीतिक और प्रशासनिक कदम उठाए हैं जैसे कि सिंधु जल संधि का तत्काल प्रभाव से निलंबन, अटारी-वाघा बॉर्डर को बंद करने का ऐलान, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सार्क वीजा छूट योजना को रद्द करने का फैसला, सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने का निर्देश देना. भारत गए के उठाए इस कदम के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. देश में समाज के सभी स्तर के लोग इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं.
